Indian Railway: WCR Zone ने 2021 में 800 नियुक्ति देने के साथ 6103 कर्मचारियों को Group-C में पदोन्नति दिया
Indian Railway WCR Zone: भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने वर्ष 2021 में 800 नियुक्तियां दी हैं, साथ ही 6103 कर्मचारियों को Group-C में पदोन्नति दी है.;
Indian Railway WCR Zone Latest News: जबलपुर। भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने वर्ष 2021 में 800 नियुक्तियां दी हैं, साथ ही 6103 कर्मचारियों को Group-C में पदोन्नति दी है. इसके अलावा पमरे के रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell) के माध्यम से विभागों एवं खेलकुद कोटे से भी नियुक्तियां की गई है.
पश्चिम मध्य रेल जोन (WCR Zone) द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि वर्ष 2021 में जनवरी से दिसंबर तक 800 अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दी गई हैं, जिनमें 452 नियुक्तियां रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) एवं 348 अनुकंपा नियुक्तियां हुई हैं. साथ ही 2021-22 में जोन के 6103 कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ भी दिया गया है, इन कर्मचारियों को Group-C में पदोन्नत किया गया है.
पश्चिम मध्य रेल (Western Central Railway) के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी के निर्देशन और तीनों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधकों के नेतृत्व में रेलवे भर्ती बोर्ड, विभागों द्वारा जीडीसीई/एलडीसी एवं रेल कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्तियां दी गई है. जिसके अंतर्गत पमरे के कार्मिक विभाग द्वारा 2020 में 177 अनुकंपा नियुक्तियों की तुलना में वर्ष 2021 में 348 अनुकम्पा नियुक्तियॉ दी गई है. विशेषकर कोविड के दौरान 148 दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितो को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है. रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से विभिन्न संवर्गो मे 452 (जनवरी से दिसम्बर 2021) नियुक्तिया दी गई. इसके अलावा पमरे के रेलवे भर्ती सेल के माध्यम से विभागों एवं खेलकुद कोटे से भी नियुक्तियां की गई है. इसके साथ ही ग्रुप सी रेल कर्मचारियों को पदोन्नति भी दी गई है.
- GDCE अधिसूचना संख्या 01/2019 के अंतर्गत ग्रुप सी के पदों के लिए 135 उम्मीदवारों को पैनलित किया गया.
- CEN - 2/2018 के अंतर्गत लेवल 1 के पदों पर 157 उम्मीदवारों को पैनलित किया गया.
- जीडीसीई के तहत 38 स्टेशन मास्टर के पदों को भरने हेतु अधिसूचना संख्या 01/2021 जारी की गई जिसके अंतर्गत दिनांक 28/10/2021 को सीबीटी परीक्षा एवं दिनांक 30/12/2021 को सीबीटी परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई एवं दिनांक 27/01/2022 को परीक्षा परिणाम जारी हो गई है.
- अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेल के मंडल/कारखाना में उपलब्ध स्लाट के अनुसार उम्मीदवारों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए चयनित करने हेतु वर्ष 2021-2022 के लिए 2226 स्लाट के लिए अधिसूचना जारी की गई जिसके अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों की सूची फरवरी माह में जारी कर दिया जाएगा.
- खेलकूद कोटा के अंतर्गत 21 खिलाडियों की भर्ती के लिए अधिसूचना संख्या 03/2021 जारी की गई है.
- पमरे के कार्मिक विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में दिसंबर तक 6103 रेल कर्मचारियों को ग्रुप सी में पदोन्नति दी गई जो कि पिछले वर्ष से 19 प्रतिशत अधिक दिया गया.