सहायक समिति प्रबंधक के यहां ईओडब्ल्यू का छापा, आलिशान भवन, कार के साथ मिली 6 गुना ज्यादा सम्पत्ति

Chhattarpur Raid News: सहायक समिति प्रबंधक के यहां ईओडब्ल्यू का छापा;

Update: 2022-05-07 15:40 GMT
Health department team raided illegally operated clinics neither doctors nor documents were found
  • whatsapp icon

Chhatarpur EOW Raid News: सहायक समिति प्रबंधक के आय से अधिक सम्मत्ति की जांच करने के लिए शानिवार की तड़के आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने उनके कई ठिकनों में छापामार कार्रवाई करके सम्पत्ति को खगालने में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में सहायक समिति प्रबंधक के बेनामी सम्पत्ति का पता चला है। ईओडब्ल्यू अधिकारियों की माने तो उन्होने कमाई से 6 गुना ज्यादा सम्पत्ति आर्जित कर ली है।

दो सम्भागों की टीम कर रही जांच कार्रवाई

मिल रही जानकारी के तहत सहायक समिति प्रबंधक प्राण सिंह के यहां जबलपुर और सागर ईओडब्ल्यू की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है। टीम ने छतरपुर शहर सहित जोगा और बारीगढ़ गांव के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। उप-पुलिस अधीक्षक एबी सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है।

घर के साथ मिली चार पहिया वाहन भी

प्रारंभिक जानकारी में टीम ने बताया कि आरोपी प्राण सिंह के घर से बड़ी मात्रा में नकदी, जेवर, गाड़ियां और आलीशान घर सहित अन्य सामानों का पता लगाया है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। सर्च पूरी होने के बाद ही आंकलन का पूरा ब्यौरा मिल पाएगा

Tags:    

Similar News