आखिरकार रीवा पहुंची कोरोना वैक्सीन, इस तरह किया जाएगा वितरण...
आखिरकार रीवा पहुंची कोरोना वैक्सीन, इस तरह किया जाएगा वितरण...रीवा : पूरे प्रदेश के साथ रीवा संभाग के सभी जिलों में 16 जनवरी से कोरोना;
आखिरकार रीवा पहुंची कोरोना वैक्सीन, इस तरह किया जाएगा वितरण…
रीवा : पूरे प्रदेश के साथ रीवा संभाग के सभी जिलों में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिये व्यापक प्रबंध किये गये हैं। टीकाकरण के लिये 13 जनवरी की रात में जबलपुर से वैक्सीन संभागीय वैक्सीन स्टोर रीवा पहुंची।
कोरोना वैक्सीन की कुल 42 हजार 140 डोज प्राप्त हुई हैं। इनका 14 जनवरी को प्रात: 9 बजे सभी जिलों को वितरण किया गया। रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने कोरोना वैक्सीन के संभागीय भण्डारण कक्ष तथा वितरण का निरीक्षण किया।
नगरीय निकाय चुनाव में जादूगरों ने संभाली मध्यप्रदेश की डोर, कांग्रेस से कर डाला ये वादा…
उन्होंने कहा कि निर्धारित संख्या के अनुसार जिलों को वैक्सीन प्रदान करें। वैक्सीन को दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान पर भण्डारित किया जाना है। इसके लिये संभाग, जिला एवं टीकाकरण केन्द्र तक कोल्ड चेन का निर्माण करें। सभी टीकाकरण केन्द्रों में वैक्सीन के सुरक्षित भण्डारण की व्यवस्था करें।
कमिश्नर ने कहा कि वैक्सीन वितरण केन्द्र में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
वैक्सीन ले जाने वाले वाहन तथा जिला स्तरीय वैक्सीन भण्डारण स्थल पर भी सुरक्षाबल तैनात रखें। सभी पुलिस अधीक्षकों को वैक्सीन भण्डारण स्थल तथा टीकाकरण स्थल पर सुरक्षाकर्मी तैनात करने के निर्देश दिये गये हैं। निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. आरपी पटेल ने बताया कि रीवा संभाग को कुल 42 हजार 140 डोज वैक्सीन प्राप्त हुई है। इसमें से रीवा जिले के लिये 14 हजार 780 डोज, सतना के लिये 13 हजार 820, सीधी के लिये 7 हजार 820 तथा सिंगरौली के लिये 5 हजार 710 डोज दी गई हैं।
रीवा की वैक्सीन सुरक्षित भण्डारित है। शेष तीनों जिलों की वैक्सीन 14 जनवरी को विशेष वैक्सीन वाहनों से सुरक्षाबलों की निगरानी में रवाना कर दी गई है। निरीक्षण के समय उप संचालक डॉ. एनपी पाठक, उप संचालक डॉ. संजीव शुक्ला तथा अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।