Smart Electricity Portal: बिजली उपभोक्ताओं को सहूलियत, नया कनेक्शन लेने अब जेई की नहीं लगेगी सर्वे रिपोर्ट

MP News: मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अब उपभोक्ताओं के लिए नए कनेक्शन हेतु आसान सुविधा प्रदान कर दी है। अब उपभोक्ताओं को बिजली ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से उपभोक्ता आसानी से बिजली कनेक्शन ले सकेंगे।

Update: 2023-08-11 09:50 GMT

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अब उपभोक्ताओं के लिए नए कनेक्शन हेतु आसान सुविधा प्रदान कर दी है। अब उपभोक्ताओं को बिजली ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से उपभोक्ता आसानी से बिजली कनेक्शन ले सकेंगे। बिजली कंपनी ने इस प्रक्रिया को लागू कर दिया है। इसमें जूनियर इंजीनियर द्वारा किए जाने वाले सर्वे को समाप्त किया गया है। इस प्रक्रिया में काफी समय लगता था। वहीं उपभोक्ताओं को मोटी रकम भी सर्वे के नाम पर देनी पड़ती थी। इस प्रक्रिया को समाप्त कर देने के बाद न सिर्फ सहूलियत होगी बल्कि समय भी बचेगा। हालांकि यह प्रक्रिया 10 किलोवॉट भार तक के नए निम्न दाब कनेक्शन के लिए हैं जिनकी विद्युत पोल से दूरी 45 मीटर तक है।

स्मार्ट बिजली पोर्टल में दस्तावेज करने होंगे अपलोड

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र के अंतर्गत वर्तमान में निम्न दाब कनेक्शन देने के लिए स्मार्ट बिजली पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया अपना रही है। बताया गया है कि नए निम्न दाब कनेक्शन देने के लिए मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन में किए गए प्रावधान एवं ऑनलाइन आवेदन के साथ कनेक्शन प्रदान किया जाना है। इससे पूर्व नए कनेक्शन के लिए दस्तावेजों की हॉर्ड कॉपी जमा करने के लिए कहा जाता था लेकिन अब नए निम्न दाब कनेक्शन के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही लिए जाएंगे। वहीं अन्य दस्तावेज स्मार्ट बिजली पोर्टल पर अपलोड करना होगा। आवेदक को ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के बाद डिमांड नोट जारी हो जाएगा।

एसएमएस से मिलेगा नोटिफिकेशन

बताया गया है कि नए विद्युत कनेक्शन की जानकारी एसएमएस से नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी। उपभोक्ता को सात दिन के अंदर भुगतान की सूचना एसएमएस से मिलेगी। यदि सात दिन में निर्धारित राशि उपभोक्ता जमा नहीं करता है तो आवेदन रद्द किया जाएगा तथा राशि जमा होने के तीन दिन के भीतर कनिष्ठ अभियंता संबंधित क्षेत्र के लाइन कर्मचारी को मीटर जारी करेगा। कर्मचारी मीटर के साथ अनुबंध पत्र भी लेकर जाएगा और नया कनेक्शन उपभोक्ता के घर में किया जाएगा। गौरतलब है कि अब तक उपभोक्ता को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद हार्ड कॉपी भी बिजली विभाग में उपलब्ध करानी पड़ती थी। जिसके बाद कई दिनों तक सर्वे के नाम पर उपभोक्ता को कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे। इतना ही नहीं जिस लाइनमैन को सर्वे का कार्य दिया जाता था वह सर्वे के नाम पर रकम भी उपभोक्ता था इसके बाद अपनी टीप लगाता था। मजे की बात यह है कि नया कनेक्शन लेने में 15 से 20 दिन का समय लग जाता था और उपभोक्ता परेशान रहता था। अब सीधे ऑनलाइन आवेदन देने के बाद बिना सर्वे कनेक्शन की सुविधा मिल सकेगी।

स्मार्ट बिजली एप के फायदे

स्मार्ट बिजली मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ग्राहक घरेलू एवं व्यवसायिक नवीन बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। मुख्यमंत्री कृषि पंप सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। लोड चेंज करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अपने खाते की पूरी जानकारी और लेन-देन का विवरण प्राप्त कर सकते हैं। अपना बिजली बिल खुद जनरेट कर सकते हैं और यदि आपका मोबाइल नंबर अथवा ईमेल एड्रेस बदल गया है तो आप खुद उसे अपडेट कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News