माध्यमिक शिक्षा मंडल में कम्प्यूटर खरीदी घोटाला: 57 हजार का कम्प्यूटर 1.39 लाख में खरीदा! बोर्ड परीक्षा के लिए 3500 डेस्कटॉप की खरीदी
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE): बोर्ड परीक्षा के लिए 3500 डेस्कटॉप कम्प्यूटरों की खरीदी की गई है। 57 हजार का कम्प्यूटर 1.39 लाख में खरीदा! जांच के लिए लोकायुक्त संगठन में शिकायत।;
Computer purchase scam in Secondary Education Board: भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) में कम्प्यूटर खरीदी में घोटाला सामने आया है। बोर्ड परीक्षा के लिए माशिमं ने 1,39,350 रुपए की दर से 3500 डेस्कटॉप कम्प्यूटर की खरीदी कर ली। इस पर 48.77 करोड़ खर्च कर दिए। वहीं सहकारिता विभाग ने माशिमं की तुलना में ज्यादा क्षमता वाले डेस्कटॉप कम्प्यूटर 82,298 कम 57,052 रुपए की दर से खरीदे। वारंटी व मेंटेनेंस भी माशिमं की तुलना में ज्यादा है। मामले में लोकायुक्त संगठन में शिकायतकी गई है।
ये है मामला
माशिमं ने जून 2023 में 3500 परीक्षा केंद्रों के लिए डेस्कटॉप कम्प्यूटर, फोटो-कॉपियर, यूपीएस हर केंद्र के लिए खरीदे। एक डेस्कटॉप 1,39,350 रुपए का था। इस पर 96 करोड़ खर्च किए। तीन माह बाद सहकारिता विभाग ने ज्यादा क्षमता वाले 4519 कम्प्यूटर 82,298 रुपए कम की दर से 57,052 रुपए में खरीदे। फोटोकॉपी, यूपीएस समेत 5 डिवाइस भी खरीदे।
दोनों विभागों की खरीदी में बड़ा अंतर
फीचर - माशिमं - सहकारिता
ओएस - विंडो 10 - विंडो 11
प्रोसेसर - इंटेल - इंटेल एएमडी
सीपीयू - 11 जेन. इंटेल कोर आई-5 - इंटेल 12 आई-5
मेमोरी - 4 जीबी - 8 जीबी
स्टोरेज - 1 टीबी - 512 एसएसडी
वारंटी - 1 साल - तीन साल
शिकायतकर्तासामने नहीं आया
शिकायत किसने की है, यह जानकारी सामने नहीं आई है। शिकायत में जांच की मांग की गई है। माना जा रहा है कि जांच के दायरे में वे सभी जिम्मेदार आएंगे, जो खरीदी प्रक्रिया से जुड़े रहे।
नियमानुसार खरीदी हुई है। सब रिकार्ड में है। टेंडरमें कम दर वाली कंपनी से खरीदी की गई है। दूसरे विभाग से तुलना क्यों करें। - केडी त्रिपाठी, सचिव, माशिमं, मप्र