MP Samvida Seva Salary Increase: एमपी के संविदाकर्मियों को मुख्यमंत्री ने दिया तोहफा, बढ़कर अब इतनी हो जाएगी सैलरी

MP News: मध्यप्रदेश के संविदा कर्मियों के खुशखबरी है। राज्य के संविदाकर्मियों को अब पहले से ज्यादा सैलरी प्रदान की जाएगी। जिसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा भी कर दी है।;

Update: 2023-09-22 09:01 GMT
MP Samvida Seva Salary Increase: एमपी के संविदाकर्मियों को मुख्यमंत्री ने दिया तोहफा, बढ़कर अब इतनी हो जाएगी सैलरी
  • whatsapp icon

मध्यप्रदेश के संविदा कर्मियों के खुशखबरी है। राज्य के संविदाकर्मियों को अब पहले से ज्यादा सैलरी प्रदान की जाएगी। जिसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा भी कर दी है। सीएम ने कहा है कि संविदा कर्मिचारियों की नियमित पदों के अनुरूप समकक्षता निर्धारित करते हुए वेतनमान तय करना है। संबंधित विभागों ने इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

डाटा एंट्री ऑपरेटर को मिलेंगे 25 हजार 500 रुपए

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने राज्य स्तरीय सलाहकार, डाटा एंट्री ऑपरेटर, विकासखंड स्तरीय समन्वय सहित अन्य संविदा कर्मचारियों की समकक्षता निर्धारित कर दी है। दूसरे विभागों में भी इसी तरह की प्रक्रिया की जा रही है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो अब डाट्रा एंट्री ऑपरेटरों को 25 हजार 500 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी। जबकि इन्हें पूर्व में 19 हजार 500 रुपए प्रदान किए जाते थे। इन्हें मैट्रिक्स लेवल चार दिया गया है। इसी तरह राज्य स्तरीय सलाहकार को मैट्रिक्स लेवल 13 के अनुसार पारिश्रमिक दिया जाएगा जो प्रतिमाह 87 हजार 900 रुपए होगा।

जिला स्तरीय सलाहकार को यह मिलेगी सैलरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि संविदा कर्मचारियों की नियमित पदों के अनुरूप समकक्षता निर्धारित करते हुए वेतनमान तय करना है। जिसके लिए संबंधित विभागों द्वारा प्रक्रिया प्रांरभ कर दी गई है। जिला स्तरीय सलाहकार को अब हर महीने 55 हजार 900 रुपए सैलरी प्रदान की जाएगी। इन्हें मैट्रिक्स लेवल 10 दिया गया है। इसी तरह विकासखण्ड स्तरीय समन्वयक को मैट्रिक्स लेवल आठ दिया गया है। जिनको अब हर महीने 42 हजार रुपए सैलरी प्रदान की जाएगी। इसी तरह से अन्य पदों के लिए भी समकक्षता निर्धारित की गई है। जिससे मध्यप्रदेश के संविदाकर्मियों को अब पहले से ज्यादा सैलरी हर महीने प्रदान की जाएगी।

Tags:    

Similar News