एमपी में शिक्षको के लिए निकली बंपर भर्ती, 18 अप्रैल से पहले करें आवेदन
एमपी में शिक्षको के लिए निकली बंपर भर्ती, 18 अप्रैल से पहले करें आवेदन! Bumper recruitment for teachers in MP, apply before April 18;
MP Government Jobs: मध्यप्रदेश में इन दिनों नौकरी तलाश कर रहे युवाओ के लिए बेहतरीन सरकारी नौकरी (MP Government Jobs) निकल रही है. यदि आप भी चाहते है की आपको शानदार नौकरी मिले तो इस लेख को पूरी तरह से पढ़िए. जानकारी के मुताबिक हाल ही में एमपी के सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने घोषणा करते हुए बताया की युवाओ के लिए वहीं एमपी के सरकारी भोज विश्वविद्यालय (MP Bhoj University) द्वारा अतिथि शिक्षकों के पद पर नियुक्ति निकाली गई है.
MP Bhoj University Vacancy 2022
यदि आप भी अतिथि शिक्षक (MP Guest Teacher Vacancy) पद के लिए उम्मीदवार है तो 18 अप्रैल 2022 से पहले एमपी भोज यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट (https://mpbou.edu.in/adv/2022/bedsede vigyapan.pdf) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
10 पदों पर होगी भर्ती (MP Guest Teacher 10 posts will be recruited)
-दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए 3 पद
-श्रवणबाधित अभ्यर्थियों के लिए 1 पद
-अधिगम विकलांगता अभ्यर्थियों के लिए 4 पद
-बौद्धिक विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 2 पद
योग्यता (MP Bhoj University Guest Teacher Eligibility)
M.Ed के साथ स्पेशल एजुकेशन (Special Education) में मास्टर डिग्री (Masters Degree)
-55 फीसदी अंक के साथ RCI से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है.
-5 वर्ष के लिए इस वर्ष कार्य में अनुभव.
ज्यादा जानकारी के लिए मध्य प्रदेश भोज विश्वविद्यालय भोपाल के विश्वविद्यालय (Madhya Pradesh Bhoj University Bhopal University) से जानकारी प्राप्त करे.