पुलिस अभिरक्षा में बाइक चोरी के संदेही की मौत, टीआई समेत 4 सस्पेंड

एमपी के खंडवा में बाइक चोरी के संदेही की थाना में मौत के बाद सरकार सख्त, टीआई समेत 4 निलंबित किए गए।;

Update: 2021-09-14 08:45 GMT

सांकेतिक तस्वीर 

खंडवा। एमपी के खंडवा (Khandwa) जिले के ओंकारेश्वर थाने में बाइक चोरी के संदेही की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद ओंकारेश्वर थाने की पुलिस सोमवार को आरोपी किशन मानकर को थाने लाई थी।

पूछताछ के बाद उसे पुलिस ने खाना खिलाया और रात में उसकी तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई और उसकी मौत हो गई।

टीआई सहित 4 सस्पेंड 

पुलिस अभिरक्षा में आरोपी की हुई मौत मामला सामने आने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टीआई गणपतलाल कनेल, एसआई मायाराम समेत दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। गृहमंत्री श्री मिश्रा ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए है।

गृहमंत्री ने किया ट्वीट

मामले को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर बताया कि खंडवा जिले के ओंकारेश्वर थाने में आरोपी किशन मानकर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उसे सांस की बीमारी थी, लेकिन मृत्यु का सही वजह पीएम रिपोर्ट के आने के बाद सामने आयेगी।



Tags:    

Similar News