Bhopal: नर्सिंग कॉलेजो में बढ़ाई गई सीटें, प्रदेश के 6 नर्सिंग कॉलेजों में बढ़ी 420 सीटें

सीट बढ़ाने की जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बुधवार देर रात सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।;

Update: 2022-05-20 10:53 GMT

Bhopal: भोपाल सहित प्रदेश के 6 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में 420 सीटों में इजाफा किया गया है। यह सीटें इसी मौजूदा सत्र 2021-22 से बढ़ाई गई है। इसकी जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बुधवार देर रात सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। बताया गया है कि भोपाल के साथ ही इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा और सागर के कॉलेजों में भी सीटों का इजाफा किया गया है। भोपाल और इंदौर के कॉलेजों में 14 कोर्स में 5-5 सीटों के हिसाब से 70-70 सीटें बढ़ाई गई है। यह सीट पोस्ट बेसिक डिप्लोमा कोर्स कार्डियोथोरेसिक नर्सिंग, आपरेशन रूम नर्सिंग, आर्थोपेडिक और रिहैबिलिटेशन नर्सिंग, ऑन्कोलॉजी नर्सिंग, क्रिटिकल केयर नर्सिंग, इमरजेंसी और डिजास्टर नर्सिंग, न्यूरो साइंस नर्सिंग, साइकेट्री मेंटल हेल्थ नर्सिंग, फोरेंसिंक नर्सिंग और जीरियाटिक नर्सिंग समेत अन्य विभागों के लिए बढ़ाई गई है। मप्र नर्सिंग काउंसिल की ओर से संबंधित कॉलेजों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

होगा फायदा

महाविद्यालयों की सीटे बढ़ने से विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी। अभी तक सीमित सीटें होने के कारण विद्यार्थियों को एडमीशन होने में काफी परेशानी होती थी। लेकिन सीटें बढ़ने के कारण विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी।

Tags:    

Similar News