Bhopal: समग्र आईडी के अभाव में बच्चों को नहीं मिल रही मूंगदाल, हजारों बच्चें हो रहे वंचित

सरकार के आदेश पर स्कूली बच्चों को वितरित की जा रही मूंग दाल में अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है तो अतिशयोक्ति न होगा।

Update: 2022-05-20 11:15 GMT

Bhopal: विद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे बच्चे जिनकी समग्र आईडी में नाम नहीं है उन्हें मूंग दाल से वंचित होना पड़ रहा है। प्रदेश में हजारों बच्चों को मूंग दाल से वंचित होना पड़ रहा है। इस मामले में अभिवावकों ने सवाल उठाया है कि समग्र नहीं था तो फिर विद्यालय में दाखिला ही क्यों दिया गया। अगर यह कहा जाय कि सरकार के आदेश पर स्कूली बच्चों को वितरित की जा रही मूंग दाल में अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है तो अतिशयोक्ति न होगा।

शिक्षकों ने नहीं निभाई जिम्मेदारी

बताते हैं कि जिन उचित मूल्य की दुकानों से बच्चों को मूंग दाल वितरित की जा रही है वहां विक्रेताओं का कहना है कि जिम्मेदारों द्वारा हमें सिर्फ बच्चों की सूची सौंपी गई है। अब जिन बच्चों का नाम नहीं है, उनके अभिभावक हमसे झगड़ रहे हैं। इस संबंध में फंदा पुराना शहर बीआरसीसी राजीव दीक्षित का कहना है कि समग्र में जितने बच्चों का नाम मैप हुआ है, उन्हीं को दाल मिल रही है। जबकि शिक्षकों की जवाबदारी थी कि इन छात्रों की समग्र आईडी बनवाई जाय। फंदा ग्रामीण बीआरसीसी रविन्द्र जैन का कहना है कि उचित मूल्य की दुकानों को खाद्य विभाग द्वारा सूची भेजी गई है। सूची में जितने नाम होंगे उन्हें ही दाल मिल रही है। फंदा नया शहर बीआरसीसी केन्द्र नागेन्द्र पुंढीर का कहना है कि कोरोना काल में वर्ष 2020-21 में जितने बच्चे दर्ज होंगे। उन्हीं को समग्र आईडी की मैपिंग के अनुसार दाल मिल रही है।

Tags:    

Similar News