भोपाल: पहले दी छुट्टी, फिर वापस बुलाया, अतिथि विद्वानों ने दर्ज कराई शिकायत

अतिथि विद्वानों द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चिट्ठी लिख कर अपनी समस्या से अवगत कराया है।;

Update: 2022-05-22 10:18 GMT

भोपाल: अतिथि विद्वानों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। स्थिति यह है कि अतिथि विद्वानों को जहां प्राचार्यों द्वारा छुट्टी दी गई वहीं अब वापस बुलाया जा रहा है। इस संबंध में अतिथि विद्वानों द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चिट्ठी लिख कर अपनी समस्या से अवगत कराया है। अतिथि विद्वान नियमितिकरण संघर्ष मोर्चा के प्रवक्ता शंकरलाल खरवड़िया ने बताया कि प्रदेश के शासकीय लाल बहादुर शास्त्री पीजी कालेज सिरोंज और नीलकंठेश्वर शासकीय पीजी कॉलेज खंडवा के प्राचार्य ने बगैर नियम अतिथि विद्वानों को 22 मई से नियमित फैकल्टी को दिए जाने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ-साथ अतिथि विद्वानों के लिए भी आदेश निकाल दिया है। जिससे प्रदेश के अतिथि विद्वानों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इन आदेशों का हवाला देते हुए प्रदेश के कई कालेजों के प्राचार्यो ने भी ऐसी ही तैयारी कर ली थी। भोपाल, मंदसौर के प्राचार्यों ने इसके विपरीत ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी रेगुलर स्टाफ के साथ अतिथि विद्वानों को भी नवीन प्रवेश, परीक्षा कार्य, परियोजना कार्य आदि को देखते हुए रोक लिया है। वहीं 20 मई को खंडवा पीजी के प्राचार्य ने उक्त आदेश को निरस्त भी कर दिया है। अतः यह इनके साथ एक तरह से मानसिक प्रताड़ना है।

Tags:    

Similar News