एमपी में 5 वेदर सिस्टम एक्टिव, अगले 5-6 दिनों तक भीगेगा राज्य, भारी बारिश के आसार
MP Monsoon Update: एमपी में मानसून पूरी तरह एक्टिव हो गया है। बीते 3-4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है।
MP Monsoon Update: एमपी में मानसून पूरी तरह एक्टिव हो गया है। बीते 3-4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटो के दौरन प्रदेश के ज्यादातर इलाको में बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भोपाल, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, रीवा, सागर, सतना, उमरिया, धार, इंदौर, खरगोन और उज्जैन में बारिश हुई।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आगामी 3-4 दिनों तक मध्य प्रदेश में इसी तरह का मौसम बना रहेगा। बताया जा रहा है, इसका मुख्य कारन सोमवार से बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम एक्टिव होना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सिस्टम से सबसे ज्यादा बारिश इंदौर-भोपाल में होने का अनुमान है।
5 वेदर सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस समय में अलग-अलग स्थानों पर 5 वेदर सिस्टम एक्टिव होने से मानसून एक्टिव हो गया है। बंगाल की खाड़ी में भी मानसूनी हलचल तेज हुई है, इसके असर से पांच जुलाई से पूर्वी मध्य प्रदेश में एवं सात जुलाई से पश्चिमी मध्य प्रदेश में झमाझम वर्षा का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। वहीं 24 घंटों के दौरान भी भारी बारिश का अनुमान है।