अक्टूबर माह में 14 दिनों का शासकीय अवकाश रहेगा, चेक करें टाइम टेबल

अक्टूबर में शिक्षकों की रहेगी बल्ले-बल्ले, 14 दिन स्कूल बंद, दशहरा में 4, दीपावली में 6 दिन का अवकाश;

Update: 2022-09-16 03:49 GMT

October Holidays 2022: एमपी में अक्टूबर माह में शिक्षकों की बल्ले बल्ले रहेगी. दशहरा - दीपावली और रविवार अवकाश के चलते इस माह 14 दिन स्कूल बंद रहेंगे. सरकार ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए दशहरा (Dussehra 2022) - दीपावली (Diwali 2022) पर 10 दिन का अवकाश दिया है. वहीं चार रविवार भी अक्टूबर में स्कूल बंद कराएंगे.

दशहरा में 4, दीपावली में 6 दिन का अवकाश

स्कूल शिक्षा विभाग ने दशहरा और दीपावली को लेकर जो अवकाश की तिथि घोषित की है, उसमें (Dussehra 2022 Holidays) 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक यानी चार दिन दशहरे का अवकाश दिया गया है. वहीं दीपावली (Diwali 2022 Holidays) का अवकाश 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर यानी छह दिन रहेगा.

यह है वजह

दशहरा और दीपावली के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपने गृह नगर जाते हैं. इसलिए स्कूलों में उपस्थिति कम होती है. कई लोगों को स्कूल में अवकाश न होने की वजह से गृह नगर जाने में समस्या होती है. इसलिए सरकार ने दशहरा और दीपावली पर पर्याप्त अवकाश घोषित किया है.

छुट्टियों के बीच तिमाही परीक्षाएं

  • लोक शिक्षण संचालनालय ने कक्षा नवमीं से बारहवीं तक की तिमाही परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है.
  • ये परीक्षाएं दशहरा और दीपावली की छुट्टियों के बीच कराई जाएंगी.
  • कक्षा नवमीं और दसवीं की परीक्षाएं जहां 7 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेंगी.
  • वहीं ग्यारहवीं और बारहवीं का पेपर 7 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक होगा.
Tags:    

Similar News