मऊगंज जिले में 5 लाख रुपए चोरी की घटना को दिया था अंजाम, पुलिस ने किया मामले का खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार
Mauganj News: मऊगंज जिले में लगभग डेढ़ माह पूर्व चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। यहां कियोस्क सेंटर संचालक के घर से 5 लाख रुपए सहित जरूरी दस्तावेज पार कर दिए गए थे। जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है।
मऊगंज जिले में लगभग डेढ़ माह पूर्व चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। यहां कियोस्क सेंटर संचालक के घर से 5 लाख रुपए सहित जरूरी दस्तावेज पार कर दिए गए थे। जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं दो आरोपी फरार बताए गए हैं।
क्या है मामला
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत करह खैरागढ़ में इस घटना को अंजाम दिया गया था। शाहपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश ठाकुर के मुताबिक फरियादी धीरेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू पुत्र रामनरेश उम्र 40 वर्ष निवासी करह-खैरागढ़ ने 6 अगस्त को थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करवाई। फरियादी का कहना था कि वह गांव के पास कियोस्क सेंटर चलाता है। वारदात वाली रात 3 अगस्त को वह अपने घर आया। इसके बाद अपने कमरे में पांच लाख रुपए से भरा बैग रख दिया। इसमें आवश्यक दस्तावेज भी रखे हुए थे। परिजनों के साथ खाना-पीना खाकर वह कूलर चलाकर सो गया। सुबह जब नींद खुली तो मुख्य दरवाजा कटा व टूटा हुआ मिला। कमरे के अंदर रखा बैग अस्त-व्यस्त पाया गया। बैग से रुपए व दस्तावेज गायब पाए गए।
पुलिस ने शुरू की जांच
फरियादी द्वारा प्रकरण दर्ज करवाए जाने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वारदात सही पाए जाने पर आईपीसी की धारा 457, 380 का प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया। पुलिस ने मुखबिर लगाए तो कुछ संदेही मिले। पुलिस ने आरोपी आशीष उर्फ छोटू द्विवेदी पुत्र दिनेश उम्र 22 वर्ष निवासी करह को गिरफ्तार किया। थाने में ले जाकर उससे पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
आरोपी के पास से यह हुआ बरामद
डेढ़ माह पूर्व हुई इस चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि अन्य दो लोगों के साथ मिलकर उसने चोरी की। सभी मिलकर 5 लाख रुपए का आपस में बंटवारा कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 10 हजार रुपए नकद, 1 नग एटीएम कार्ड, 1 नग यूनियन बैंक की एटीएम पंचिंग मशीन, 1 नग पासबुक, 1 नग चेक बुक, 1 बाइक बरामद की है। इस वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी फरार बताए गए हैं। जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।