रीवा (Mauganj News): नवगठित जिले मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव (Mauganj Collector Ajay Srivastava) ने नईगढ़ी में कस्तूरबा गांधी छात्रावास तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने छात्रावास का निरीक्षण करते हुए अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छात्रावास की व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार करें। यहाँ रहने वाली सभी छात्राओं के भोजन, आवास एवं पठन-पाठन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हर माह छात्राओं के स्वास्थ्य जाँच के लिए शिविर लगाएँ। छात्रावास भवन में आवश्यक सुधार कार्य भी तत्काल कराएं। खराब पंखों तथा अन्य उपकरणों में तत्काल सुधार कराएँ। छात्रावास में स्वच्छ पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्राओं से छात्रावास में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने अधीक्षक को निर्धारित मीनू के अनुसार छात्राओं को नाश्ता एवं पौष्टिक भोजन देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रावास की व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने शौचालयों के सुधार, कम्प्यूटर रूम को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नईगढ़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती मरीजों से उपचार व्यवस्था की जानकारी ली। रोगियों ने उपचार व्यवस्था संतोषजनक बताई। कलेक्टर ने बीएमओ को अस्पताल परिसर में साफ-सफाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद के सीईओ विनोद पाण्डेय, बीईओ रामसुशील वर्मा, बीआरसी राममणि सिंह तथा बीएमओ डॉ आरके पाठक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।