मऊगंज में नवविवाहिता की मौत: अंतिम संस्कार के दौरान विवाद, घंटों चिता पर पड़ा रहा शव; मायके पक्ष ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
मऊगंज जिला अंतर्गत हनुमना के पिपराही की घटना. नवविवाहिता के मौत के मामले मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
मऊगंज. हनुमना थाने के पिपराही में नवविवाहिता की आत्महत्या के बाद मायके व ससुराल पक्ष के लोगों में विवाद हो गया। जिस कारण कारण चार घंटे तक महिला का शव चिता पर ही पड़ा रहा। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हंगामा बढ़ने पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर अंतिम संस्कार कराया।
बता दें पिपराही निवासी पूजा पति प्रमोद पटेल (23) ने 17 अगस्त की रात घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम अस्पताल पहुंचाया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया, जिसका वह अंतिम संस्कार के लिए गांव ले गए। वहां अंतिम संस्कार के दौरान दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। बवाल इतना बढ़ा कि पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने मायके वालों को बाद में कथन देने के लिए थाने भेज दिया गया जिसके बाद महिला का अंतिम संस्कार हो पाया।