मऊगंज में क्रेशर संचालकों पर कार्रवाई, प्लांटों की वजह से हो रहे प्रदूषण के चलते कलेक्टर ने लिया एक्शन
मऊगंज खनिज, प्रदूषण, राजस्व विभाग द्वारा ग्राम हरहा में स्थापित 3 स्टोन क्रेशर में प्रदूषण रोकने की व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाए जाने पर अवरुद्ध किए गए हैं.
कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा विगत सप्ताह टास्क फोर्स की बैठक में दिए निर्देशों पर संयुक्त जांच टीम गठन किया गया है. खनिज अधिकारी रीवा रत्नेश दीक्षित की नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स द्वारा मऊगंज जिले की खदानों और क्रेशरों की जांच की जा रही है. खनिज, प्रदूषण, राजस्व विभाग द्वारा ग्राम हरहा में स्थापित तीन स्टोन क्रेशर में प्रदूषण रोकने की व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाए जाने पर अवरुद्ध किए गए हैं. साथ ही अन्य क्रेशर स्थलों में व्यवस्थाएं पुख्ता करने की समझाइश दी गई है. यह कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी. कार्यवाही में खनिज, प्रदूषण और राजस्व अमला सहित जिला टास्क फोर्स की टीम शामिल रही.
जिला रेडक्रास समिति मऊगंज की आमसभा संपन्न
कलेक्ट्रेट सभागार मऊगंज में भारतीय जिला रेडक्रास समिति मऊगंज की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने की. कलेक्टर ने कहा कि रेडक्रास समिति समाज कल्याण के कार्यों तथा गरीबों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहती है.
मऊगंज में जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई है. समिति के सदस्य समाज सेवा तथा गरीबों के कल्याण में सहयोग करें. बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी केशव प्रसाद मिश्र ने जिला स्तरीय कार्यकारिणी के गठन के संबंध में अपने विचार रखे. बैठक में श्री सूर्यमणि शुक्ला, श्री पुष्पेन्द्र गौतम, कर्दम्ब ऋषि त्रिपाठी, सतानंद मिश्र, बेनीमाधव मिश्र, डीएन सिंह तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे.