Mumbai Local Update: मरीन लाइन्स-माहिम के बीच 5 घंटे का जम्बो ब्लॉक
Mumbai Local Train News: पश्चिम रेलवे द्वारा रेलपथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव हेतु रविवार, 30 जुलाई, को 10.35 बजे से 15.35 बजे तक मरीन लाइन्स तथा माहिम स्टेशनों के बीच डाउन धीमी लाइनों पर 5 घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा।;
Mumbai Local Train News Update: पश्चिम रेलवे द्वारा रेलपथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव हेतु रविवार, 30 जुलाई, को 10.35 बजे से 15.35 बजे तक मरीन लाइन्स तथा माहिम स्टेशनों के बीच डाउन धीमी लाइनों पर 5 घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार ब्लॉक के दौरान डाउन दिशा की सभी धीमी उपनगरीय ट्रेनों को मरीन लाइन्स और माहिम स्टेशनों के बीच डाउन फास्ट लाइनों पर चलाया जायेगा। प्लेटफॉर्म की अनुपलब्धता के कारण ये डाइवर्टेड ट्रेनें महालक्ष्मी, प्रभादेवी एवं माटुंगा रोड स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी। डाउन दिशा की सभी धीमी सेवाओं को लोअर परेल और माहिम जं. पर डबल हॉल्ट दिया जायेगा। अतः ब्लॉक के दौरान यात्री माहिम एवं मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच के अपने गंतव्यों के लिए विपरीत दिशा में यात्रा कर सकते हैं।