Maharastra Road Accident: महाराष्ट्र के बीड में हुए दो भीषण सड़क हादसे, कार-मिनी ट्रक की भिड़त में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
Maharastra Beed Accident: महाराष्ट्र के बीड में कार और मिनी ट्रक की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत।;
Maharastra Beed Accident: महाराष्ट्र राज्य के बीड (Beed) में दो भीषण सड़क हादसे (Road Accident) होने से 7 लोगों की मौत हो गई है। दोनो ही हादसे रविवार की सुबह दो घंटे के अंतराल में हुए है। पहला हादसा सुबह 5 बजे हुआ है। जिसमें कार एक ट्रक से टकराने के बाद हादसे का शिकार हो गई, तो वहीं दूसरी घटना में कार मिनी ट्रक में घुस गई, जिससे कार सवार ६ लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार सवार एक ही परिवार के थे।
ट्रक के नीचे घुस गई थी कार
जानकारी के तहत कार में सवार 6 लोग एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थें। बीड के पाटोदा-मांजरसुभा रोड के करीब बामदले बस्ती के पास सुबह 7 बजे कार और मिनी ट्रक से हुए इस हादसे में सभी कार सवार 6 लोगो की मौत हो गई, कार में बैठे लोग एक ही परिवार के थे और वे एक शादी सामारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे. घटनास्थल पर पहुंच कर पाटोदा पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दुर्घटना के बाद लोगों को गाड़ियों से बाहर निकाला. लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
सुबह 5 बजे हुआ था पहला हादसा
बताया जा रहा है कि पहला हादसा सुबह 5 बजे मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे में मुंबई के करीब खोपोली में कार एक्सीडेंट में शिवसंग्राम संगठन के अध्यक्ष विनायक मेटे की दुखद मौत हो गई. वे मराठा आरक्षण से जुड़ी अहम बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई जा रहे थे।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के तहत खोपोली के पास उनकी कार को एक ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी, इससे ड्राइवर का संतुलन गड़बड़ा गया और कार आगे जा रही एक दूसरी गाड़ी से टकरा गई. जब यह सड़क दुर्घटना हुई तो उनके साथ कार में उनका बॉडीगार्ड और एक सहयोगी एकनाथ कदम सवार थे।