Maharashtra Next Governor: कैप्टन अमरिंदर बन सकते हैं महाराष्ट्र के नए राज्यपाल

Captain Amarinder can become the new Governor of Maharashtra: बीजेपी मौजूदा गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी की जगह कैप्टन अमरिंदर को महाराष्ट्र का नया गवर्नर बना सकती है

Update: 2023-01-27 11:30 GMT

कैप्टन अमरिंदर महाराष्ट्र गवर्नर: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद, भारतीय जनता पार्टी राज्य के अगले गवर्नर के लिए कई नामों पर विचार कर रही है. मिडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि बीजेपी ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. बीजेपी महाराष्ट्र में भगत सिंह कोश्यारी के स्थान पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) को राज्यपाल नियुक्त कर सकती है. 

कैप्टन अमरिंदर होंगे महाराष्ट्र के अगले गवर्नर?

पंजाब सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर ने भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया था. उन्होंने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भी BJP में विलय कर दिया था. कांग्रेस पार्टी से अलग होने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से अपनी अलग पार्टी बनाई थी. उन्होंने साल 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ा था।  मगर पिछले साल हुए पंजाब विधानसभा में कैप्टन अमरिंदर अपनी सीट से चुनाव हार गए थे. इसके बाद उनका राजनैतिक करियर डांवाडोल चल रहा था. लेकिन अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि बीजेपी महाराष्ट्र में नए गवर्नर के रूप में उन्हें चुन सकती है कैप्टन अमरिंदर सिंह को हाल ही में BJP की 83 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया था.

भगत सिंह कोश्यारी ने इस्तीफा क्यों दिया? 

भगत सिंह कोश्यारी 2019 में ही महाराष्ट्र के राज्यपाल बने थे. और अपना कार्यकाल पूरा होने के पहले ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. जबतक वह महाराष्ट्र के गवर्नर रहे तबतक उनका विवादों से नाता रहा. लेकिन पिछले साल जब उन्हें क्षत्रपति शिवजी को लेकर बयान दिया तो राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और खुद महाराष्ट्र बीजेपी उनसे नाराज हो गई. वहीं विपक्षी दलों ने उनके ऊपर महाराष्ट्र का अपमान करने और इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने के आरोप लगाए थे. तभी से उन्हें पद से हटाए जाने की मांग की जा रही थी. 


Similar News