मुंबई में 25वीं मंजिल से गिरी लिफ्ट! 3 घायल एक की मौत
Lift falls from 25th floor in Mumbai: लिफ्ट में 20 साल का युवक फंसा रहा, जब उसे जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था उसी दौरान उनसे दम तोड़ दिया;
Lift falls from 25th floor in Mumbai: बुधवार को मुंबई की एक बहुमंजिला ईमारत की लिफ्ट 25वीं मंजिल से नीचे गिर गई. इस हादसे में 20 साल के युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. मामला विक्रोली में स्थित सिद्धिविनायक सोसाइटी है. 25वीं मंजिल से चार लोग लिफ्ट में चढ़े थे. जैसे ही लिफ्ट शुरू हुई वैसे ही वह तेजी से नीचे आ गिरी।
एक युवक लिफ्ट में फंसा रहा
घटना के तुरंत बाद दमकल की टीम मौके पर गई. बड़ी मशक्क्त के बाद लिफ्ट का दरवाजा खुला। तीन घायलों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल भेजा गया लेकिन 20 साल का युवक लिफ्ट में फंसा रह गया. टीम ने उसे लिफ्ट से बाहर निकाला लेकिन उसकी हालत बहुत गंभीर हो चुकी थी. उसे राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया मगर तबतक वह मर चुका था.
लापरवाही का नतीजा
इसी कालोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि जिस इमारत में यह दुर्घटना हुई है उसे झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (SRA) की पहल के तहत बनाया गया था। 23वें फ्लोर में एलेवेटेड पार्किंग बनाने का काम कर चल रहा है. लिफ्ट का भी काम जारी था. लेकिन हादसे के वक़्त कोई भी इंजीनियर वहां मौजूद नहीं था. लोगों की मांग है कि इस मामले में SRA को कार्रवाई करनी चाहिए।
इस घटना के बाद अबतक जिम्मेदारों पर किसी भी प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया है और न ही सम्बंधित के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. और मौका ए वारदात को सील कर दिया गया है.