महाराष्ट्र के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन का फुट ओवरब्रिज गिरा! लोग 60 फ़ीट नीचे पटरी में गिरे

Balharshah Railway Foot over bridge Collapses: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन का फुट ओवरब्रिज नीचे गिरा

Update: 2022-11-27 13:34 GMT

Balharshah Railway Foot over bridge Collapses: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में मौजूद बल्लारशाह रेवले स्टेशन का फुट ओवरब्रिज नीचे गिर गया. जो लोग ब्रिज के ऊपर खड़े थे या गुजर रहे थे वह सीधा 60 फ़ीट नीचे रेलवे ट्रैक में गिरे। गनीमत रही कि किसी ट्रेन के गुजरते वक़्त यह हादसा नहीं हुआ वरना कइयों मारे जाते। 

बल्लारशाह रेलवे ब्रिज गिरा 

चंद्रपुर के बल्लारशाह रेलवे ब्रिज के ऊपर कई लोग मौजूद थे. तभी अचानक से ब्रिज का एक हिस्सा टूट गया. ब्रिज में जो लोग मौजूद थे वह सीधा पटरी में आकर गिरे तो कुछ लटके रहे जिन्हे तुरंत बचाया गया. 60 फ़ीट की ऊंचाई से सीधा पटरी में गिरने से कई लोग घायल हो गए 

रिपोर्ट्स कहती हैं 20 घायल हुए 

मिडिया रिपोर्ट्स इस हादसे में अलग अलग दावे कर रही हैं. DB के अनुसार शुरुआती जानकारी में 20 लोगों के घायल होने की जानकारी आई थी. मगर रेलवे प्रबंधन की तरफ से जारी किए गए बयान में सिर्फ 4 लोगों के घायल होने की जानकरी दी गई है. सभी को सिविल हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. इस घटना में फ़िलहाल किसी के मारे जाने की खबर नहीं आई है 

पता चला है कि  बल्लारशाह स्टेशन पर जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त काजीपेट-पुणे एक्सप्रेस में सवार होने के लिए कई यात्री प्लेटफार्म नंबर 1 से प्लेटफार्म नंबर 4 पर जा रहे थे। अचानक फुट ओवर ब्रिज के बीचों बीच स्लैब का एक हिस्सा टूटकर ढह गया, जिससे ब्रिज के ऊपर से गुजर रहे यात्री सीधा 60 फ़ीट नीचे पटरियों पर गिर गए।

देश का नंबर 1 रेलवे स्टेशन था 

साल 2014 में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन को भारत का नंबर 1 रेलवे स्टेशन का तमगा दिया गया था. लेकिन देश के नंबर 1 रेलवे स्टेशन का ओवर ब्रिज लोगों का भार नहीं उठा सका. 

Tags:    

Similar News