Dawood Ibrahim Brother: पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई को पकड़ लिया
Dawood Ibrahim Brother: ED ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गैंगस्टर और आतंकी दाऊद इब्राहिम के भाई को अरेस्ट कर लिया है;
Dawood Ibrahim Brother: शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इक़बाल कासकर को अपनी हिरासत में ले लिया। उसके ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग से जुडी FIR लिखवाई गई है। उसे ED ने मुंबई के PMLA के तहत पेश किया जाएगा। फ़िलहाल पुलिस ने उसे ठाणे जेल में बंद कर दिया है।
ज्ञात को की कुछ दिन पहले ही ED ने अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन रखने वाले लोगों के 10 ठिकानों में चपरमार कार्रवाई को अंजाम दिया था जिसमे गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का भी पुराना घर शामिल था. ED के राडार में कुछ ऐसे नेता भी हैं जिनका सीधा संबंध अंडरवर्ल्ड से है।
दाऊद का भाई क्यों पकड़ाया
ED को ऐसी जानकरी मिली थी के मुंबई में कुछ नेता और ऐसे लोग विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल देश विरोधी ताकतों को मदद पहुंचाने के लिए कर रहे हैं. यह पैसा अंडरवर्ल्ड से आ रहा है जिसे मुंबई में बैठे अंडरवर्ल्ड के गुर्गे व्हाइट मनी में कन्वर्ट करते हैं और उन पैसों का इस्तेमाल देश के खिलाफ करते हैं. ऐसे में कुछ दिन पहले ही ED में मुंबई में 10 ठिकानों में छापा मारा था जिसके बाद अब दाऊद इब्राहिम के भाई इक़बाल को पकड़ लिया गया है। उसे ED शुक्रवार को ही PMLA के तहत कोर्ट में पेश करेगी