नासिक शिरडी हाइवे में बस हादसा: साई बाबा के दर्शन के लिए जा रहे 10 लोगों की मौत

Bus accident on Nashik Shirdi Highway: महाराष्ट्र के नासिक शिरडी हाइवे में बस की ट्रक से टक्कर हो गई.

Update: 2023-01-13 06:54 GMT

Nashik Shirdi Highway Bus Accident: महाराष्ट्र में शुक्रवार सुबह बड़ा बस हादसा घटित हुआ. नासिक शिरडी हाइवे में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 10 बस सवारों की मौत हो गई जबकि 20 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में सवार 50 लोग शिरडी वाले साई बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे और बीच राह में हादसे का शिकार हो गए. 

साई बाबा के दर्शन के लिए 10 लोगों की मौत 

नासिक शरिडी हाइवे में हुए बस हादसे का वीडियो भी सामने आया है. जिसमे बस की चकनाचूर हालत को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि ट्रक से कितनी भयंकर टक्कर हुई होगी। बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. उसका पुर्जा-पुर्जा अलग हो गया है.

स्थानीय लोगों को जब इस हादसे के बारे में मालूम हुआ तो लोग बस में फंसे घायल यात्रियों को बचाने के लिए पहुंचे। इसी दौरान पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. जिनमे 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं. कुछ घायलों की हालत नाजुक है. 

मृतकों के परिजनों को 5 लाख की मदद 

शिरडी बस हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की  आर्थिक मदद देने की बात कही है. और बस हादसे की जांच करने के निर्देश दिए हैं. 

Tags:    

Similar News