मुंबई में ट्रेन से टकराकर लड़के की मौत: प्लेटफॉर्म के किनारे हाथ धो रहा था, तेज़ रफ़्तार ट्रेन से सिर टकराया! वीडियो वायरल

मुंबई में ट्रेन की टक्कर से युवक की मौत: मुंबई के मलाड रेलवे स्टेशन में एक लकड़ा ट्रेन की चपेट में आ गया, उसकी मौत हो गई

Update: 2023-07-01 09:43 GMT

Rewa News - Rewa Riyasat

Boy Hit By a Train In Malad Station Video: मुंबई के मलाड स्टेशन में एक लड़के की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई. म्रतक अपने साथी के साथ प्लेटफार्म में हाथ धो रहा था. तभी पीछे से आई तेज रफ़्तार ट्रेन से उसका सिर टकराया, और हवा में उछलते हुए धड़ाम से जमीन में गिरा और उसकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. 

मलाड स्टेशन में ट्रेन से टकराने पर युवक की मौत 

घटना 17 जून की बताई जा रही है. CCTV फुटेज में देखने को मिलता है कि एक लड़का प्लेटफॉर्म के किनारे खड़ा हुआ है. और पटरियों की तरफ झुककर हाथ धो रहा था. जैसे ही वो पानी पीने के लिए सिर ऊपर करता है, वैसे ही पीछे से आई तेज रफ़्तार ट्रेन से उसका सिर टकरा जाता है. 

मलाड रेलवे स्टेशन एक्सीडेंट वीडियो 

मृतक की पहचान मयंक शर्मा के रूप में हुई है. मयंक सिर्फ 16 साल का था. टफॉर्म नंबर 3 पर था। यहां उसने अपने दोस्त के साथ टिफिन से खाना खाया। इसके बाद वो बोतल से पानी पी रहा था, तभी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद उसके दोस्त को भी चोट आई है। उसका इलाज चल रहा है। 


Tags:    

Similar News