किसानों के लिए खुशखबरी, 15 हजार की लागत से शुरू करें, हर महीने की कमाई 1 लाख की

Tulsi Farming: अगर किसान मॉडर्न टेक्नोलॉजी की हेल्प लें तो तुलसी फार्मिंग कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Update: 2021-10-25 16:57 GMT

Tulsi Farming: अगर किसानी आधुनिक पद्धति (Modern Farming) से की जाए तो वह किसी बड़े व्यापार से कम नहीं है। आज देश के किसान कई ऐसी औषधीय पौधों (Medicinal Plant) की खेती कर लाखों रुपए महीने की कमाई कर रहे हैं। आज हम किसानों को एक ऐसी खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें लागत नाम मात्र की है लेकिन आमदनी महीने के 1 लाख रुपए तक होती है। खेती एक ऐसा बिजनेस बनता जा रहा है जिसे अन्य कार्यों के साथ बड़ी आसानी के साथ किया जा सकता है। कम समय में ही लाखों की कमाई होती है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) का बहुत ही महत्व है। लेकिन आज इसकी आयुर्वेदिक बनाने वाली कंपनियों में डिमांड बढ़ी हुई है। ऐसे में किसान तुलसी की खेती कर हर महीने 1 तक की आमदनी ले सकते हैं।

निवेश कम फायदा ज्यादा (Low Investment High Profit Business)

तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) की खेती में लागत नाम मात्र का है। अगर 1 एकड़ में तुलसी की खेती व्यवसायिक दृष्टिकोण से करनी है तो इसकी लागत करीब 15 हजार रुपए आती है। लेकिन 3 महीने में उस 1 एकड़ से करीब लाखों रुपए की तुलसी बेचकर आमदनी लिया जा सकता है।

कैसे करें खेती (Tulsi Farming Technique)

तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) की खेती के लिए जुलाई का महीना उपयुक्त माना गया है। खेत की गहरी जुताई कर पौधों को लगाने के लिए 40 से 50 सेंटीमीटर की दूरी पर्याप्त होती है। इसके पूर्व हमें उन्नति प्रजाति की तुलसी के बीजों को लाकर नर्सरी तैयार कर लेनी चाहिए। बताया गया है कि तुलसी की आरआरएलओसी 12 तथा आरआरएलओसी 14 की प्रजाति सबसे बढ़िया मानी गई है।

समय पर करें कटाई

तुलसी के पौधे की कटाई का उपयुक्त समय फूल आने के पूर्व होता है। बताया गया है कि फूल आने के पश्चात तेल की मात्रा घट जाती है। एक बार काटने के पश्चात कुछ ही दिनों में पुनः नई शाखाएं तुलसी के पौधे में आ जाती हैं।

बाजर के करें सम्पर्क

वर्तमान समय में औषधीय फसलों की खेती करने के बाद किसानों को बाजार के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है। दवा बनाने वाली कंपनियां किसानों के खेत में जाकर किसानों से औषधि फसल खरीद रहे हैं।

सरकार कर रही प्रोत्साहित (Government Subsidy For Tulsi Framing)

वही सरकार भी औषधि खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण के साथ सब्सिडी दे रही है। आज हम बात करेंगे कुछ ऐसी औषधि खेती के बारे में जिन्हें आसानी से किसान कर सकता है।

छोटे किसानों के लिए उपयुक्त 

औषधीय खेती के लिए किसानों को ज्यादा भूमि की आवश्यकता नहीं होती है। वही इस फसल से जितना मुनाफा हो रहा है लागत उसके अनुपात में कम है। 1 एकड़ का किसान भी इस औषधीय खेती को अपना कर उसमें पर्याप्त लाभ कमा सकता है।

Tags:    

Similar News