आपके शहर में ही सिर्फ रोज 4 घंटे काम, 70 हजार रूपए प्रति महीना सैलरी..: JOB NEWS

आपके शहर में ही सिर्फ रोज 4 घंटे काम, 70 हजार रूपए प्रति महीना सैलरी..: JOB NEWS देश में कोरोना वायरस के कारण वैसे भी लोगो को नौकरी से;

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

आपके शहर में ही सिर्फ रोज 4 घंटे काम, 70 हजार रूपए प्रति महीना सैलरी..: JOB NEWS

मुंबई (JOB NEWS) : देश में कोरोना वायरस के कारण वैसे भी लोगो को नौकरी से निकाला जा रहा है. लेकिन एक कंपनी जो है लगभग 20 हजार लोगो को नौकरी देने जा रहे है. वो भी आपके अपने शहर में. और वो भी महीने की सैलरी 70 हजार रूपए देने जा रही है.

Full View Full View

हम जिस कंपनी का नाम ले रहे है उसका नाम है. अमेजन (amazon jobs) आपको नौकरी देगा वो भी आपके मन की. चाहे वो फुल टाइम हो या हाफ टाइम। आप सिर्फ 4 घंटे में हर महीने 70 हजार तक कमा सकते हैं.

डिलेवरी बॉय की नौकरी के लिए आपको आसान तरीके से हम बता रहे है की आप कहा अप्लाई करे. आपको अप्लाई करने के लिए सीधे मेजन की साइट https://logistics.amazon.in/applynow पर आवेदन कर सकते हैं. हम आपको बता रहे है की हमेशा डिलेवरी बॉय की जगह खाली रहती है.

IBPS SO भर्ती 2020: 647 रिक्तियों को भरने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

डिलेवरी बॉय की नौकरी करने के लिए आपके पास बाइक या स्कूटर होना चाहिए। बाइक और स्कूटर के साथ आपके पास इंश्योरेंस, आरसी वैध होने चाहिए. साथ ही आवेदन करने वाले के पास ड्राइविंग लइसेंस होना चाहिए.

MP व्यापम ग्रामीण कृषि अधिकारी भर्ती 2020: AEO और SDO पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन

Similar News