Rail Coach Factory Recruitment 2023: रेल कोच फैक्ट्री में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें
Rail Coach Factory Recruitment 2023: इंडियन रेलवे द्वारा रेल कोच फैक्ट्री में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह वैकेंसी रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के लिए निकाली गई है।;
इंडियन रेलवे द्वारा रेल कोच फैक्ट्री में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें रेलवे द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है। यह वैकेंसी रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के लिए निकाली गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मार्च निर्धारित की गई है।
रेल कोच वैकेंसी पद
रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में कुल 550 विभिन्न पद रिक्त बताए गए हैं। जिनके लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार फिटर के कुल 215 पद, वेल्डर के 230 पद, मशीनिस्ट के 5 पद, पेंटर के 5 पद, बढ़ई के 5 पद, इलेक्ट्रीशियन के 75 पद, एसी और रेफ्रिजरेटर मैकेनिक के कुल 15 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।
रेल कोच वैकेंसी योग्यता व आयु सीमा
इंडिया रेलवे द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों की को 50 फीसदी नंबर के साथ कक्षा हाईस्कूल की परीक्षा या इसके समकक्ष पास होना चाहिए। जबकि इस वैकेंसी के लिए यह आयु सीमा होनी आवश्यक है। जिसमें न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष निर्धारित की गई है।
रेल कोच वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले इंडियन रेलवे की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यर्थी अपना आवेदन भर सकेंगे। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ भी कर दी गई है। अभ्यर्थी 4 मार्च तक अपना आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रेल कोच वैकेंसी चयन प्रक्रिया
रेल कोच फैक्ट्री के लिए निकाली गई इस वैकेंसी में अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट जिस ट्रेड में अप्रेंटिस किया जाना है उसमें मैट्रिक के साथ ही आईटीआई अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। आनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। यह शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क का भुगतान केवल आनलाइन मोड से ही किया जा सकेगा।