HPSC Recruitment 2023: ट्रेजरी ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे आवेदन और क्या है पात्रता फटाफट जानें
HPSC Recruitment 2023: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह वैकेंसी ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर पदों के लिए निकाली गई है।;
HPSC Recruitment 2023: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह वैकेंसी ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर पदों के लिए निकाली गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल निर्धारित की गई है।
एचपीएससी वैकेंसी डिटेल्स
एचपीएससी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां कुल 35 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। वैकेंसी के तहत 5 पदों पर ट्रेजरी ऑफिसरों की नियुक्ति की जानी है। जबकि 30 पदों पर असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। यह सभी नियुक्तियां हरियाणा के फाइनेंस डिपार्टमेंट में की जानी हैं। जिसके लिए आवेदन किया जा सकता है।
एचपीएससी वैकेंसी क्वालिफिकेशन व एज लिमिट
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है। इस वैकेंसी के लिए हिंदी अथवा संस्कृत में से किसी एक विषय में कक्षा दसवीं तक पढ़ाई किया होना आवश्यक है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की गई है।
एचपीएससी वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर एडवरटाइजमेंट सेक्शन पर जाएं। यहां एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां पर पहले अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद लॉग इन कर अप्लाई करना होगा। सभी जानकारियां भरकर दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करते हुए आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
एचपीएससी वैकेंसी आवेदन शुल्क
आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों और अन्य राज्यों के सभी रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को यह शुल्क 1000 रुपए देना होगा। वहीं जनरल कैटेगरी की सभी महिलाएं, अन्य राज्यों के रिजर्व कैटेगरी की महिलाओं और हरियाणा के एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए अदा करना होगा।