HPSC Recruitment 2023: एचपीएससी के तहत सहायक जिला अटॉर्नी के पदों पर निकली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे आवेदन जान लें

HPSC Recruitment 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत राज्य में अधिकारी पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।;

Update: 2023-02-25 07:58 GMT

HPSC Recruitment 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत राज्य में अधिकारी पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। आयोग द्वारा इस वैकेंसी के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है। कहा गया है कि टेक्निकल प्रॉब्लम यदि आती है तो अभ्यर्थी इन नंबरों 93106-1 1990, 85957-50947 & 70489-36810 पर संपर्क कर सकते हैं।

एचपीएससी वैकेंसी डिटेल्स

एचपीएससी द्वारा राज्य में अधिकारी पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अभियोजन विभाग हरियाणा में सहायक जिला अटॉर्नी के पदों पर यह भर्ती की जाएगी। यहां कुल 112 पदों के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हालांकि अभी इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन 1 मार्च से किए जा सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च निर्धारित की गई है।

एचपीएससी वैकेंसी क्वालिफिकेशन

हरियाणा लोक सेवा आयोग की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एलएलबी डिग्री कर चुके और बार काउंसिल में एक वकील के तौर पर नामांकित होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कक्षा 12वीं तक हिंदी या संस्कृत का नॉलेज होना भी जरूरी है।

एचपीएससी वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

इस वैकेंसी में आवेदन करने लिए अभ्यर्थी हरियाणा लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hpscrecruitment@registernow.in पर ई-मेल कर सकते हैं। तकनीकी दिक्कत आने पर हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है जिस पर संपर्क किया जा सकता है। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के दौरान रिटन एग्जाम देना होगा। जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्य जारी किया जाएगा। ई-एडमिट कार्ड को अभ्यर्थियों द्वारा आयोग की साइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।

एचपीएससी वैकेंसी आवेदन शुल्क

हरियाणा के अनुसूचित जाति, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 देना होगा। जबकि सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के सभी आरक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 1000 रुपए अदा करना होगा। सामान्य श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों व अन्य राज्यों के सभी आरक्षित अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है।

Tags:    

Similar News