पटवारी के लिए निकली वैकेंसी, 37 साल तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई, जानें
PSSSB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना देख युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। पटवारी पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं।
PSSSB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना देख युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। पटवारी पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। यहां कुल 710 पदों पर भर्ती की जानी है। पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (पीएसएसएसबी) द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी में ग्रेजुएट अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन 2 अप्रैल तक कर सकते हैं। उक्त वैकेंसी में अभ्यर्थियों का चयन प्री और मेंस एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
पटवारी वैकेंसी क्वालिफिकेशन
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई पटवारी वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। किसी मान्यता प्राप्त या प्रतिष्ठित संस्थान से ऑफिस प्रोडक्टिविटी एप्लिकेशन या डेस्कटॉप पब्लिशिंग एप्लिकेशन में पर्सनल कम्प्यूटर या सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग में प्रासंगिक कार्य अनुभव होना चाहिए। अभ्यर्थियों को अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों में से एक के रूप में पंजाबी के साथ मैट्रिक अथवा पंजाब सरकार द्वारा पंजाबी में किसी अन्य समकक्ष परीक्षा को उत्तीर्ण किया होना आवश्यक है।
पटवारी वैकेंसी एज लिमिट
पीएसएसएसबी की इस वैकेंसी में अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है। इस वैकेंसी में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा है। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में छूट सरकारी मानदंडों के अनुसार लागू हैं।
पटवारी वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस
पटवारी वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर पर जाएं। अब Advt No 02/2023 के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। यहां पर रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें। अब समस्त दस्तावेज अपलोड करते हुए निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। अभ्यर्थी अपनी आवश्यकता अनुसार प्रिंट आउट भी निकालकर रख सकते हैं।
पटवारी वैकेंसी आवेदन शुल्क
आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भी भुगतान करना होगा। जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1 हजार रुपए अदा करने होंगे। जबकि पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 500 रुपए देने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति, बीसी और एक्स सर्विसमैन कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है। इस वैकेंसी में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को हर महीने 19 हजार 900 रुपए से लेकर 63 हजार 200 रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी।