MPPSC Sports Officer Recruitment 2023: एमपी में खेल अधिकारी के पदों पर निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी योग्यता व आयु सीमा जान लें
MPPSC Sports Officer Recruitment 2023: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें स्पोर्ट्स आफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।
MPPSC Sports Officer Recruitment 2023: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें स्पोर्ट्स आफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। फिलहाल अभी इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से प्रारंभ की जाएगी। जिसमें अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए 27 मई तक का समय रहेगा।
स्पोर्ट्स आफिसर वैकेंसी योग्यता
एमपी में स्पोर्ट्स आफिसर के पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को शारीरिक शिक्षा और खेलकूद विज्ञान में 55 फीसदी नंबरों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उन्हें राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास होना आवश्यक है। इसके लिए अभ्यर्थी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
स्पोर्ट्स आफिसर वैकेंसी आयु सीमा
एमपीपीएससी के तहत स्पोर्ट्स आफिसर वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक के आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। हालांकि इसमें आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।
स्पोर्ट्स आफिसर वैकेंसी चयन प्रक्रिया
स्पोर्ट्स आफिसर के कुल 129 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी होगी। बताया गया है कि सिलेक्शन परीक्षा आॅनलाइन मोड पर होगी। जिसके लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। प्रवेश पत्र के साथ ही वह परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
स्पोर्ट्स आफिसर आवेदन प्रक्रिया व शुल्क
उपरोक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां पर दिए गए लिंक के माध्यम से वह अपना आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल से प्रारंभ की जाएगी। आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों के लिए जो शुल्क निर्धारित किया गया है उसके अनुसार मध्यप्रदेश के स्थायी निवासी, अनुसूचित जनाित, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों केा 250 रुपए शुल्क देना होगा। जबकि अन्य सभी वर्ग और दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 500 रुपए निर्धारित की गई है।
स्पोर्ट्स आफिसर वैकेंसी फार्म करेक्शन डेट
एमपी पीएससी के तहत निकाली गई इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन 27 मई तक कर सकेंगे। इन पदों के लिए केवल आनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। डाक या अन्य किसी माध्यम से भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। आवेदन फार्म में हुई त्रुटियों में सुधार 29 मई तक किया जा सकेगा। जिसके लिए अभ्यर्थी को प्रति करेक्शन 50 रुपए शुल्क देना होगा।