NIC Recruitment 2023: राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र में निकली वैकेंसी, 1.40 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

NIC Recruitment 2023: भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।;

Update: 2023-04-01 08:14 GMT

NIC Recruitment 2023: भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में विभिन्न पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। यहां कुल 598 पदों पर भर्ती की जानी है जिसमें अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल निर्धारित की गई है।

एनआईसी वैकेंसी डिटेल्स

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में कुल 598 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें साइंटिफिक असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट-ए के 331 पद, साइंटिफिक ऑफिसर, इंजीनियर-एसबी के 196 पद और साइंटिस्ट-बी के 71 पदों पर सीधी भर्ती की जानी है।

एनआईसी वैकेंसी क्वालिफिकेशन

नीलेट में साइंटिस्ट-बी, साइंटिफिक असिस्टेंट/टेक्निकल असिस्टेंट-ए और साइंटिफिके ऑफिसर, इंजीनियर-एसबी पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास एमएससी या एमएस अथवा एमसीए या बीई अथवा बीटेक डिग्री होना अनिवार्य है। जबकि साइंटिस्ट-बी पदों में आवेदन करने के लिए तय विषयों में एमफिल होना आवश्यक है।

एनआईसी वैकेंसी एज लिमिट व सैलरी

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 4 अप्रैल 2023 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि इस वैकेंसी में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने पर अभ्यर्थियों को हर महीने 55 हजार 600 रुपए से लेकर 1 लाख 40 हजार रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी।

एनआईसी वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.nic.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक अथवा अप्लीकेशन पोर्टल calicut.nielit.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके पश्चात रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकेंगे।

एनआईसी वैकेंसी आवेदन शुल्क

इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा। अभ्यर्थियों को 800 रुपए फीस जमा करनी होगी। हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति, दिव्यांग और समस्त महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क में पूरी छूट प्रदान कर दी गई है। यह निःशुल्क अपना आवेदन कर सकेंगे।

Tags:    

Similar News