SSC Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग में 12 हजार से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास अभ्यर्थी कर सकेंगे अप्लाई

SSC Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार पदों के लिए संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके मुताबिक अब 12 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।;

Update: 2023-02-16 07:55 GMT

SSC Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार पदों के लिए संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके मुताबिक अब 12 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस वैकेंसी में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आज रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे। इस वैकेंसी के लिए चयन टेस्ट का आयोजन अप्रैल माह में किया जाएगा। चयन लिखित परीक्षा के साथ ही फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

एसएससी वैकेंसी एज लिमिट

जयपुर राजस्थान कांस्टेबल वैकेंसी के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। रिजर्व वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में शासन के नियमानुसार छूट प्रदान की गई है। जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों यह छूट 3 साल की रहेगी।

एसएससी वैकेंसी योग्यता

एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को 10वीं की यह परीक्षा 1 जनवरी 2023 के पहले उत्तीर्ण करना भी आवश्यक किया गया है।

एसएससी वैकेंसी चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए 45-45 मिनट का समय निर्धारित रहेगा। पहले सत्र में न्यूमेरिकल, मैथ्स, प्राब्लम साल्विंग, रीजनिंग के प्रश्न शामिल रहेंगे। जबकि दूसरे सत्र में जनरल अवेयरनेस व इंग्लिश लेंग्वेज और काम्प्रिहेंशन के प्रश्न होंगे। पहले सत्र की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। जबकि दूसरे सत्र में निगेटिव मार्किंग होगी। पहले सत्र में 20 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए 60 अंक निर्धारित रहेंगे। जबकि दूसरे सत्र में 25 सवालों के लिए 75 अंक निर्धारित किए गए हैं।

हवलदार के लिए होगा फिजिकल टेस्ट

भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट भी लिया जाएगा। इस वैकेंसी में शामिल महिला अभ्यर्थियों की हाइट 152 सेंटीमीटर व कम से कम 48 किलो वजन होना चाहिए। जबकि पुरुष की हाई 157.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए और सीना 81 सेंटीमीटर होना चाहिए। हवलदार पद के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 1600 मीटर चलना होगा जिसके लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। जबकि महिलाओं को 1 किलोमीटर की रेस पूरी करने के लिए 20 मिनट का समय रहेगा।

एसएससी वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाना होगा। यहां रजिस्टर www.ssc.nic.in पर क्लिक करें। समस्त आवश्यक जानकारियां दर्ज कर शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद आवेदन को सबमिट कर दें। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने पर अभ्यर्थियों को 100 रुपए शुल्क अदा करना होगा। जबकि महिला अभ्यर्थियों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग और पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। वह निःशुल्क अपना आवेदन कर सकेंगे।

Tags:    

Similar News