कृषि कल्याण मंत्रालय में निकली भर्ती, ₹177000 तक मिलेगी सैलरी, फटाफट से जानें

Krishi Kalyan Mantralay Bharti 2023: केन्द्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन आने वाले एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।;

Update: 2023-03-24 09:09 GMT

कृषि कल्याण मंत्रालय भर्ती 2023: कृषि के क्षेत्र में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। राजस्थान जयपुर अंतर्गत केन्द्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन आने वाले एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां 195 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल निर्धारित की गई है।

कृषि कल्याण मंत्रालय वैकेंसी क्वालिफिकेशन व एज लिमिट

एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड में कुल 195 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य किया गया है। जबकि अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शासन की गाइड लाइन के अनुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।

कृषि कल्याण मंत्रालय वैकेंसी सिलेक्शन प्रोसेस

इस वैकेंसी में आवदेन करने के बाद अभ्यर्थियों का चयन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (परीक्षा सीबीटी) के आधार पर होगा। इसके बाद इंटरव्यू और फिर अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा। वैकेंसी में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को 56 हजार 100 रुपए से लेकर 1 लाख 77 हजार 500 रुपए तक प्रतिमाह सैलरी प्रदान की जाएगी।

कृषि कल्याण मंत्रालय वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस

कृषि कल्याण मंत्रालय द्वारा निकाली गई वैकेंसी में आवेदन 10 अप्रैल तक किए जा सकेंगे। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.asrb.org.in पर जाना होगा। जहां पर वह आईडी और पासवर्ड बनाकर आवेदन फॉर्म भरें। समस्त जानकारियां भरने के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से शुल्क कर भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।

Tags:    

Similar News