IIT Recruitment 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में निकली वैकेंसी, आवेदन करने के लिए यह होनी चाहिए योग्यता

IIT Recruitment 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी दिल्ली) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां कुल 66 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं।;

Update: 2023-04-25 07:58 GMT

IIT Recruitment 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी दिल्ली) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां कुल 66 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। यह वैकेंसी नॉन एकेडेमिक पदों के लिए निकाली गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई निर्धारित की गई है।

आईआईटी दिल्ली वैकेंसी डिटेल्स

आईआईटी दिल्ली द्वारा विभिन्न नॉन एकेडेमिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। संस्थान द्वारा 25 मार्च को जारी भर्ती नोटिफिकेशन सं. मिशन मोड (सीधी भर्ती)(4)/2023 के अनुसार यहां पर कुल 66 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। वैकेंसी के तहत तकनीकी सहायक, तकनीकी अधिकारी (आतिथ्य) और चिकित्सा अधिकारी (मनोचिकित्सक) के पद शामिल हैं।

आईआईटी वैकेंसी क्वालिफिकेशन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर सुपरिटेंडेंट (हॉस्पिटैलिटी) पदों के लिए अभ्यर्थियों को होटल मैनेजमेंट में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य। इसके साथ ही संबंधित कार्य में पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए। टेक्निकल ऑफिसर पद के लिए साइंस अथवा इंजीनियरिंग विषयों में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके अलावा 2 से 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आईआईटी वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस

आईआईटी वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अभ्यर्थियों के पास 12 मई तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट home.iitd.ac.in जाना होगा। जहां पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के लिंक के जरिए भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को अप्लाई किया जा सकेगा।

आईआईटी वैकेंसी आवेदन शुल्क

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा निकाली गई वैकेंसी में आवेदन करने दौरान ग्रुप ए पदों के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि ग्रुप बी और सी पदों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया है। हालांकि इस वैकेंसी में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को किसी तरह का शुल्क जमा नहीं करना होगा वह निःशुल्क अपना आवेदन कर सकेंगे।

Tags:    

Similar News