Indian Army Recruitment 2023: भारतीय सेना में निकली वैकेंसी, यह होनी चाहिए क्वालिफिकेशन व एज लिमिट
Indian Army Recruitment 2023: भारतीय सेना के शॉर्ट सर्विस कमीशन की ओर से एसएससी टेक्निकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।;
Indian Army Recruitment 2023: भारतीय सेना के शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) की ओर से एसएससी टेक्निकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। इस वैकेंसी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल लिंक joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई निर्धारित की गई है।
Indian Army Recruitment 2023 Vacancy Details:
भारतीय सेना में एसएससी टेक्निकल ऑफिसर पदों Indian Army SSC Technical Officer Recruitment 2023 के लिए वैकेंसी निकाली गई है। कुल 196 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें 62वां शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) तकनीकी अधिकारी पुरुष के लिए 175 पद, 33वां शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससीडब्ल्यू) तकनीकी अधिकारी महिला के लिए 19 पद शामिल है। जबकि एसएससीडब्ल्यू टेक और नॉक-टेक (केवल रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए) 02 पद हैं।
Indian Army Vacancy 2023 Educational Qualification:
भारतीय सेना द्वारा निकाली गई Indian Army Vacancy 2023 वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/बीई/बीटेक में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इस वैकेंसी में चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों को 56 हजार 100 रुपए से लेकर 2 लाख 50 हजार रुपए तक हर महीने सैलरी प्रदान की जाएगी।
Indian Army Recruitment 2023 Age Limit:
इंडियन आर्मी के एसएससी टेक्निकल ऑफिसर SSC Technical Officer Recruitment पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए। इस प्रक्रिया में अधिकतम उम्र कैटेगरी वाइस 27/35 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्रदान की गई है।
Indian Army Vacancy 2023 How to Apply:
इस वैकेंसी में आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल लिंक joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। जहां वह अपना ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई तक कर सकेंगे। चयन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को मेडिकल में पूरी तरह से फिट होना आवश्यक है।