SBI Recruitment 2023: एसबीआई में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

SBI Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 1438 विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी के लिए 60 वर्ष आयु तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।;

Update: 2022-12-28 06:47 GMT

SBI Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 1438 विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी के लिए 60 वर्ष आयु तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को चंड़ीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद, पटना, दिल्ली, चेन्नई और महाराष्ट्र समेत देश भर में एसबीआई के सर्कल ऑफिस में पोस्टिंग दी जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गई है।

एसबीआई वैकेंसी पद व सैलरी

एसबीआई में जिन रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। उनमें क्लर्क, जेएमजीएस-1, एमएमजीएस-2 और एमएमजीएस-3 के पद शामिल हैं। अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होने के बाद क्लर्क पद के अभ्यर्थियों को 25 हजार रुपए, जेएमजीएस-1 पद के लिए 35 हजार रुपए और एमएमजीएस-2 व एमएमजीएस-3 पद के लिए 40 हजार रुपए प्रति माह वेतनमान देय होगा।

एसबीआई वैकेंसी आयु सीमा व चयन प्रक्रिया

भारतीय स्टेट बैंक में विभिन्न पदों पर निकाली गई वैकेंसी के लिए 60 साल तक उम्र के अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा नहीं हेगी। शॉर्टलिस्ट होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद मेरिट के आधार पर उनको पोस्टिंग प्रदान की जाएगी। एसबीआई में कुल 1438 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिनमें सामान्य के लिए 680 पद आरक्षित किए गए हैं। जबकि ईडब्ल्यूएस के लिए 125, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 314, अनुसूचित जाति के लिए 198 और अनुसूचित जनजाति के लिए 121 पद आरक्षित हैं।

एसबीआई वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

भारतीय स्टेट बैंक वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसमें कॅरियर ऑप्शन पर क्लिक करें। होम पेज पर दिए गए एंगेजमेंट ऑफ रिटायर्ड बैंक ऑफिसर्स के लिंक पर जाएं। अब अभ्यर्थी अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। तत्पश्चात रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आगे जाएं। अब अभ्यर्थी अपना फॉर्म भरकर मांगे गए समस्त दस्तावेज अपलोड करके सबमिट पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News