SGPGI Recruitment 2023: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी योग्यता व आयु सीमा जान लें

SGPGI Recruitment 2023: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) लखनऊ में वैकेंसी निकाली गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार नर्सिंग ऑफीसर के 900 से अधिक पदों पर भर्ती किया जाना है।

Update: 2023-01-06 07:21 GMT

SGPGI Recruitment 2023: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) लखनऊ में वैकेंसी निकाली गई है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार नर्सिंग ऑफीसर के 900 से अधिक पदों पर भर्ती किया जाना है। जिनमें अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गई है।

एसजीपीजीआई वैकेंसी योग्यता

एसजीपीजीआई में नर्सिंग ऑफीसर के कुल 905 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। आवेदन के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स या बीएससी अथवा बीएससी पोस्ट सर्टिफिकेट या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही भारतीय/राज्य नर्सिंग परिषद से नर्स और मिडवाइफ के तौर पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।

एसजीपीजीआई वैकेंसी आयु सीमा व फीस

संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को छूट भी प्रदान की जाएगी। आवदेन करने के लिए जो शुल्क निर्धारित किया गया है उसके अनुसार अभ्यर्थियों को 1180 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए 708 रुपए शुल्क अदा करना होगा।

एसजीपीजीआई वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

एसजीपीजीआई वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले एसजीपीजीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। संस्थान द्वारा घोषित कुल पदों में से 362 अनारक्षित बताए गए हैं। जिनके लिए अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी अपना आवेदन कर सकते हैं। जबकि शेष पदों में ओबीसी के लिए 243, अनुसूचित जाति के लिए 191, अनुसूचित जनजाति के लिए 19 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 90 पद आरक्षित बताए गए हैं।

Tags:    

Similar News