JSSC Recruitment 2023: लैब असिस्टेंट के 690 पदों पर निकली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे आवेदन जान लें
JSSC Recruitment 2023: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अधीन (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) रांची के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायकों की वैकेंसी निकाली है।;
JSSC Recruitment 2023: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अधीन (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) रांची के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायकों की वैकेंसी निकाली है। विभिन्न विषयों के लिए इस वैकेंसी के तहत प्रयोगशाला सहायक के पदों को भरा जाना है। जिसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और जूलॉजी सब्जेक्ट शामिल हैं। इस वैकेंसी के लिए झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा (जेएलएसीई) 2023 का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन होगा। इसके लिए अभ्यर्थी 4 मई तक अपना आवेदन कर सकेंगे। हालांकि इस वैकेंसी के लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 5 अप्रैल से प्रारंभ होगी, तब अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकेंगे।
लैब असिस्टेंट वैकेंसी डिटेल्स
झारखंड में रांची के अंतर्गत विभिन्न विषयों के लिए प्रयोगशाला सहायकों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। यहां अलग-अलग विषयों के लिए कुल 690 प्रयोगशाला सहायकों की भर्ती की जानी है। फिजिक्स सब्जेक्ट के लिए 230 पद, केमेस्ट्री सब्जेक्ट के लिए 230 पद और जूलॉजी सब्जेक्ट के लिए भी कुल 230 पदों पर प्रयोगशाला सहायकों के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लैब असिस्टेंट वैकेंसी क्वालिफिकेशन व एज लिमिट
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य किया गया है। आरक्षित वर्गों के लिए कट-ऑफ 45 फीसदी है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2019 से की जानी है।
लैब असिस्टेंट वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा। जहां पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से वह अपना आवेदन कर सकेंगे। हालांकि इस वैकेंसी के लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है। इसके लिए आवेदन 5 अप्रैल से किए जा सकेंगे। जबकि आवेदन करने का मौका 4 मई तक रहेगा।
लैब असिस्टेंट वैकेंसी आवेदन शुल्क
इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को इसमें छूट प्रदान की गई है, इन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपए निर्धारित किया गया है।