Indian Army Recruitment 2023: इंडियन आर्मी में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली वैकेंसी, कैसे कर सकते हैं अप्लाई जान लें

Indian Army Recruitment 2023: इंडियन आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। यहां वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।;

Update: 2023-02-25 08:29 GMT

Indian Army Recruitment 2023: इंडियन आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। यहां वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें दसवीं पास युवा अपना आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों का चयन रिटन टेस्ट के साथ ही फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 26 फरवरी निर्धारित की गई है।

इंडियन आर्मी वैकेंसी डिटेल्स

इंडियन आर्मी में आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स के लिए वैकेंसी निकाली गई है। यहां कुल 1793 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। यहां असिस्टेंट, फायरमैन, ट्रेड्समेन के पद रिक्त बताए गए हैं। इंडियन आर्मी द्वारा फायरमैन के 544 पदों के लिए भर्ती की जानी है। जबकि ट्रेड्समैन मेट के 1249 पद बताए गए हैं।

इंडियन आर्मी वैकेंसी क्वालिफिकेशन

इंडियन आर्मी वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा सहित फिजिकल टेस्ट भी लिया जाएगा। इस वैकेंसी में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को हर महीने 18 हजार रुपए से लेकर 63 हजार 200 रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी।

इंडियन आर्मी वैकेंसी एज लिमिट

इस वैकेंसी में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की जो आयु सीमा निर्धारित की गई है उसके अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शासन की गाइड लाइन के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

इंडियन आर्मी वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

इंडियन आर्मी की वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर जाना होगा। जहां लेटेस्ट न्यूज के सेक्शन पर क्लिक करें। अब नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद लॉग इन करें। अब यहां Apply Online पर जाएं। जहां मांगी गई समस्त जानकारियां दर्ज करें। अब ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आखिर में आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।

Tags:    

Similar News