Indian Airforce Agniveer Bharti 2023: एयर फोर्स अग्निवीर पदों पर निकली वैकेंसी, यह होनी चाहिए योग्यता व शारीरिक मापदण्ड
Indian Airforce Agniveer Bharti 2023: भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर के 3500 पदों पर सीधी भर्ती हेतु 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर 17 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।;
Indian Airforce Agniveer Bharti 2023: भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर के 3500 पदों पर सीधी भर्ती हेतु 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर 17 अगस्त तक IAF Agniveer Vayu Online Form जमा कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यहां पर बता दें कि Indian Airforce Agniveer Vayu के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा उन्हें एयर फोर्स द्वारा निर्धारित मानदेय के आधार पर प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा।
Indian Airforce Agniveer Vacancy 2023 Posts:
इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर के कुल 3500 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। इसके आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। अभ्यर्थी अपना आवेदन 17 अगस्त तक कर सकेंगे।
Indian Airforce Agniveer Qualification:
भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के तहत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास यह योग्यता होनी चाहिए। उन्हें कक्षा दसवीं/बारहवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। जबकि उनकी आयु सीमा न्यूतम 17.5 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में मानदंडों के अनुसार अभ्यर्थियों को छूट भी प्रदान की जाएगी।
Indian Airforce Agniveer Salary:
इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर वायु पदों पर जिन महिला-पुरुष अभ्यर्थियों का चयन होगा उनको भारतीय वायु सेना द्वारा प्रति माह सैलरी का भुगतान किया जाएगा। प्रथम वर्ष सैलरी के रूप में 30 हजार हजार रुपए प्रति महीने, द्वितीय वर्ष 33 हजार रुपए प्रति महीने, तृतीय वर्ष 35 हजार 500 रुपए प्रति महीने प्रदान की जाएगी। जबकि चतुर्थ वर्ष प्रति माह सैलरी 40 हजार रुपए मिलेगी।
Indian Airforce Agniveer Vayu Application Fees:
इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वैकेंसी के लिए सम्पूर्ण भारत के स्थानीय मूल निवासी जो Airforce Agniveer Recruitment 2023 आवेदन फार्म प्रस्तुत करना चाहते हैं। वह उम्मीदवार भारतीय वायु सेना द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। Airforce Agniveer Exam Fees के रूप में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 250 रुपए शुल्क जमा करना होगा। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों को भी 250 रुपए ही शुल्क अदा करना होगा।
IAF Agniveer Vacancy Physical Standards:
भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का यह शारीरिक मापदण्ड होना चाहिए। पुरुष अभ्यर्थियों की ऊंचाई 152.5 सेंटीमीटर और सीना 77 से 82 सेंटीमीटर होना चाहिए। जबकि महिला अभ्यर्थियों की ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं फिजिकल इफीशिएंसी टेस्ट में पुरुष अभ्यर्थियों को 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ना होगा। महिला अभ्यर्थियों को 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ लगानी होगी। वही पुरुष अभ्यर्थियों को 20 स्क्वाट, 10 पुशअप, 10 उठक बैठक लगानी होगी। जबकि महिला अभ्यर्थियों को 15 स्क्वाट, 10 उठक बैठक लगानी होगी।
Indian Airforce Agniveer Vacancy 2023 How to Apply:
इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर रैली के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट indianairforce.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले भारतवर्ष के स्थानीय मूल निवासी Indian Airforce Agniveer Rally Form ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइ में जाने के बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। यहां मुख्य पृष्ठ पर “Airforce Agniveer Vayu Intake Onling Form” लिंक पर क्लिक करें। यहां एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमें आपको अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा। इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर जॉब आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। अंत में सबमिट करने के बाद Indian Airforce Agniveer Rally From का प्रिंट आउट निकाल लें।
Indian Airforce Jobs Required Document:
भारतीय वायु सेना जॉब के लिए अभ्यर्थियों के पास यह दस्तावेज होने आवश्यक हैं। जिसमें उनका एजुकेशन सर्टिफिकेट, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ही रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र शामिल है।