AIIMS Recruitment 2023: एम्स में निकली वैकेंसी, 10वीं व 12वीं पास अभ्यर्थी भी कर सकते हैं आवेदन

AIIMS Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में वैकेंसी निकाली गई है। जिसके तहत 358 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती जानी है। इस वैकेंसी के लिए 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी भी अपना आवेदन कर सकते हैं।

Update: 2023-06-29 08:10 GMT

AIIMS Recruitment 2023: सरकारी नौकरी पाने के लिए युवाओं के पास सुनहरा अवसर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में वैकेंसी निकाली गई है। जिसके तहत 358 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती जानी है। इस वैकेंसी के लिए 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी भी अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई निर्धारित की गई है।

AIIMS Recruitment 2023 Vacancy Details: 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ में नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इस वैकेंसी के तहत कुल 358 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी में चयनित होने पर अभ्यर्थियों को हर महीने 35 हजार रुपए से लेकर 1 लाख 5 हजार रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी।

AIIMS Vacancy 2023 Educational Qualification: 

एम्स में निकाली गई वैकेंसी में कक्षा 10वीं और 12वीं के साथ ही ग्रेजुएशन पास कर चुके अभ्यर्थी भी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

AIIMS Recruitment 2023 Age Limit: 

एम्स नॉन टीचिंग स्टॉफ वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि अभ्यर्थियों के पास यह दस्तावेज भी उपलब्ध होने चाहिए। जिसमें योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट शामिल है।

AIIMS Vacancy 2023 How to Apply: 

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एम्स की वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाना होगा। जहां भर्ती विज्ञापन पर जाएं। Application फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म में दिए गए सभी डिटेल्स को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब चाहें तो आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट भी निकालकर रख सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन 19 जुलाई तक किए जा सकेंगे।

AIIMS Recruitment 2023 Application Fee: 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में नॉन टीचिंग स्टाफ पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 1 हजार रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को यह शुल्क 100 रुपए देना होगा।

Tags:    

Similar News