MPPGCL Recruitment 2023: एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में 453 पदों पर निकली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे अप्लाई जान लें
MPPGCL Recruitment 2023: मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (एमपीपीजीसीएल) ने वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां जेई, एई समेत कई अन्य पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।;
MPPGCL Recruitment 2023: मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (एमपीपीजीसीएल) ने वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां जेई, एई समेत कई अन्य पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिनके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in के जरिए किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मार्च निर्धारित की गई है।
एमपीपीजीसीएल वैकेंसी पोस्ट
एमपीपीजीसीएल द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यहां कुल 453 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। यहां सहायक अभियंता के 19 पद, लेखा अधिकारी के 46, फायर ऑफिसर के 2, विधि अधिकारी के 2, शिफ्ट केमिस्ट के 15, मैनेजर के 10 पद बताए गए हैं। जबकि जूनियर इंजीनियर के 70 पद, जूनियर इंजीनियर/असिस्टेंट मैनेजर 280, मैनेजरमेंट एग्जीक्यूटिव 4, लॉ ऑफिसर/लीगल एग्जीक्यूटिव के 4 पदों के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।
एमपीपीजीसीएल वैकेंसी क्वालिफिकेशन व एज लिमिट
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन, बीई, बीटेक, एमबीए, पीजीडीएम, सीए डिग्री सहित अन्य योग्यता होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना भी अनिवार्य किया गया है। जबकि अभ्यर्थियों की आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग तय की गई है। वर्गानुसार न्यूनतम आयु सीमा 18 से 21 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 43 से 48 वर्ष निर्धारित की गई है।
एमपीपीजीसीएल वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया व शुल्क
एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले एमपीपीजीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाना होगा। जहां पर वह अपना ऑनलाइन आवेदन 16 मार्च तक कर सकेंगे। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ भी कर दी गई है। आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क भी अदा करना होगा। अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 1200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एमपी के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 600 रुपए निर्धारित किया गया है।
एमपीपीजीसीएल वैकेंसी चयन प्रक्रिया
इस वैकेंसी में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित (सीबीटी) मोड पर होगी। जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय रहेंगे। इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस एण्ड एप्टीट्यूड व संबंधित विषयों के प्रश्न शामिल रहेंगे। मध्यप्रदेश राज्य में ही कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन होगा।