Indian Railway Recruitment 2023: रेलवे में सहायक लोको पायलट के 238 पदों पर निकली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे अप्लाई जान लें
Indian Railway Recruitment 2023: रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। रेलवे द्वारा सहायक लोको पायलट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।;
Indian Railway Recruitment 2023: रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। रेलवे द्वारा सहायक लोको पायलट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। हालांकि इस वैकेंसी के लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई। अप्लीकेशन प्रोसेस 7 अप्रैल से प्रारंभ की जाएगी तब अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई निर्धारित की गई है।
इंडियन रेलवे वैकेंसी डिटेल्स
भारतीय रेलवे द्वारा सहायक लोको पायलट पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। यह भर्ती उत्तर-पश्चिमी रेलवे North Western Railway की ओर से निकाली गई है। यहां पर कुल 238 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 120 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 36 पद, अनुसूचित जाति के लिए 18 पद और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 36 पद आरक्षित किए गए हैं।
सहायक लोको पायलट वैकेंसी क्वालिफिकेशन
इंडियन रेलवे द्वारा सहायक लोको पायलट वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही फिटर आदि ट्रेड में आईटीआई की डिग्री भी होनी अनिवार्य है। इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के यह उम्र सीमा 45 वर्ष और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 47 वर्ष निर्धारित की गई है।
सहायक लोको पायलट वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाना होगा। जहां पर GDCE ऑनलाइन अप्लीकेशन के लिंक एक्टिव होने के बाद इस पर क्लिक करना होगा। अब यहां न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। मेल आईडी, फोन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां आवेदन फॉर्म में मांगी गई समस्त जानकारियां भरने के साथ ही आवश्यक दस्तावेज अपलोड करते हुए आवेदन को सबमिट कर दें।
सहायक लोको पायलट वैकेंसी सिलेक्शन प्रोसेस
रेलवे के सहायक लोको पायलट पदों पर आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के दौरान सीबीटी एग्जाम से गुजरना होगा। इस परीक्षा में पास उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद उनका चयन हो सकेगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 अप्रैल से प्रारंभ की जाएगी।