JLO Recruitment 2023: जूनियर लीगल ऑफिसर के 140 पदों पर निकली वैकेंसी, यह होनी चाहिए क्वालिफिकेशन व एज लिमिट
JLO Recruitment 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश के जूनियर लीगल ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस वैकेंसी के लिए 40 साल तक की उम्र के अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।
JLO Recruitment 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश के जूनियर लीगल ऑफिसर (जेएलओ) के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस वैकेंसी के लिए 40 साल तक की उम्र के अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उन्हें आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अगस्त निर्धारित की गई है।
JLO Recruitment 2023 Vacancy Details:
आरपीएससी द्वारा जूनियर लीगल ऑफिसर Junior Legal Officer Recruitment 2023 के पदों हेतु वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत कुल 140 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। इनमें नॉन टीएसपी के लिए 134 पद बताए गए हैं। जबकि टीएसपी के 6 पदों पर सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।
JLO Vacancy 2023 Educational Qualification:
जूनियर लीगल ऑफिसर Junior Legal Officer पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ से ग्रेजुएट (एलएलबी) होना अनिवार्य है। इस वैकेंसी में सिलेक्शन होने पर अभ्यर्थियों को हर महीने पे मैट्रिक्स-10 के अनुसार 33 हजार 800 रुपए से लेकर 1 लाख 6़ हजार 700 रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी।
JLO Recruitment 2023 Age Limit:
जेएलओ पद JLO Recruitment 2023 के लिए न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तक की आयु के अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट भी प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों के आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इस पद के लिए इसी वर्ष अक्टूबर माह में रिटन टेस्ट प्रस्तावित है।
JLO Vacancy 2023 How to Apply:
राजस्थान लोक सेवा आयोग Rajasthan Public Service Commission द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद JLO Vacancy 2023 पर क्लिक करें। अब अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा। यहां अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी सही-सही भरनी होगी। फिर आवश्यक दस्तावेज, फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें। इसके बाद आवेदन को सबमिट कर दें।
JLO Recruitment 2023 Application Fee:
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य (अनारक्षित) और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए यह शुल्क 600 रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग को आवेदन शुल्क 400 रुपए देना होगा।
JLO Vacancy 2023 Selection Process:
आरपीएससी RPSC की इस वैकेंसी में अभ्यर्थियों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट आधार पर किया जाएगा। यह टेस्ट अक्टूबर माह में प्रस्तावित है। टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल शामिल रहेंगे। जिसमें सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन करने के बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को पोस्टिंग प्रदान की जाएगी।