Post Office Recruitment 2023: पोस्ट ऑफिस में 12,828 पदों पर निकली वैकेंसी, ₹30,000 तक मिलेगी सैलरी
Post Office Recruitment 2023: पोस्टऑफिस में सरकारी नौकरी पाने के लिए युवाओं के पास सुनहरा अवसर है। राजस्थान के जयपुर में इंडियन पोस्ट ऑफिस ने 12 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है।
Post Office Recruitment 2023: पोस्टऑफिस में सरकारी नौकरी पाने के लिए युवाओं के पास सुनहरा अवसर है। राजस्थान के जयपुर में इंडियन पोस्ट ऑफिस ने 12 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जून निर्धारित की गई है।
Post Office Vacancy 2023 Details:
Post Office Recruitment 2023 के तहत कुल 12 हजार 828 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इंडियन पोस्ट ऑफिस में 10वीं पास युवाओं के लिए मल्टी टास्किंग स्टॉफ, ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए जा सकते हैं।
Post Office Recruitment 2023 Educational Qualification:
Post Office Vacancy 2023 इंडियन पोस्ट ऑफिस में विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी भी होना अनिवार्य है।
Post Office Recruitment 2023 Age Limit:
Post Office Vacancy 2023 इंडियन पोस्ट ऑफिस में विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में केन्द्र सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट भी प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।
Post Office Vacancy 2023 How to Apply:
Post Office Recruitment 2023 आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। जरूरी डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें। अब मांगे गए समस्त डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें। आवेदन शुल्क जमा कर आवेदन फार्म सबमिट कर दें।
Post Office Vacancy 2023 Selection Process:
अभ्यर्थियों का चयन दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में आवेदन के दो सप्ताह में ही इंडियन पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती का रिजल्ट आने की संभावना है। अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन और मेडिकल के बाद ही फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। इस वैकेंसी में सिलेक्ट होने पर अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपए से लेकर 29 हजार 380 रुपए तक हर महीने सैलरी प्रदान की जाएगी।