KGMU Recruitment 2023: यूनिवर्सिटी में नर्सिंग ऑफिसर के 1276 पदों पर निकली वैकेंसी, यह होनी चाहिए क्वालिफिकेशन

KGMU Recruitment 2023: लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।;

Update: 2023-07-04 08:23 GMT

KGMU Recruitment 2023: लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट kgmu.org पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है।

KGMU Recruitment 2023 Vacancy Details: 

किंग जॉर्ज यूनिवर्सिटी लखनऊ द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 1276 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। केजीएमयू में यह पद नर्सिंग ऑफिसर के बताए गए हैं। इस वैकेंसी में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को 44 हजार 900 रुपए से लेकर 1 लाख 42 हजार 400 रुपए तक हर महीने सैलरी प्रदान की जाएगी।

KGMU Vacancy 2023 Qualification: 

केजीएमयू द्वारा निकाली गई KGMU Recruitment 2023 वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को भारतीय नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट)/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है। इसके साथ ही न्यूनतम 50 बेड वाले अस्पताल में काम करने का दो वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।

KGMU Recruitment 2023 Age Limit: 

लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी Lucknow King George Medical University Vacancy में नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि इस वैकेंसी में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट भी प्रदान की गई है।

KGMU Vacancy 2023 How to Apply: 

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ की ऑफिशियल वेबसाइट kgmu.org पर जाना होगा जहां पर वह ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस वैकेंसी में आवेदन 31 जुलाई तक ही किए जा सकेंगे। आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को यह शुल्क 1 हजार रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 600 रुपए शुल्क अदा करना होगा।

KGMU Recruitment 2023 Selection Process: 

लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में नर्सिंग ऑफिसर पदों Lucknow Nursing Officer Recruitment 2023 पर अभ्यर्थियों का चयन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में मिले नंबरों के आधार पर किया जाएगा। सामान्य श्रेणी के अंतर्गत सभी पदों के लिए सीबीटी में पास होने की न्यूनतम योग्यता 50 प्रतिशत और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए यह 45 प्रतिशत है।

Tags:    

Similar News