BSF Bharti 2023: बीएसएफ में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली वैकेंसी, ₹69000 तक मिलेगी सैलरी

BSF Recruitment 2023: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां कुल 1284 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है।;

Update: 2023-03-04 09:32 GMT

BSF Recruitment 2023: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां कुल 1284 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। जिसमें दसवीं पास युवा अपना आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों का चयन रिटन टेस्ट व फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

बीएसएफ वैकेंसी डिटेल्स

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवा बीएसएफ की वैकेंसी में अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां 1284 पद रिक्त बताए गए हैं। जिनके लिए आवेदन मंगाए गए हैं। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यहां पर 1220 पद मेल अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व किए गए हैं। जबकि फीमेल अभ्यर्थियों के लिए 64 पोस्ट रिजर्व रखे गए हैं।

बीएसएफ वैकेंसी क्वालिफिकेशन व एज लिमिट

बीएसएफ वैकेंसी में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा दसवीं और बारहवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है। जबकि अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के हिसाब से की जाएगी। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट मिल सकेगी।

बीएसएफ वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाना होगा। जहां ऑनलाइन अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें। यहां सबसे पहले लॉगिन करें और आवेदन फार्म भरें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। इस दौरान यदि आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं। इस वैकेंसी में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को 21 हजार 700 रुपए से लेकर 69 हजार 100 रुपए तक प्रतिमाह सैलरी प्रदान की जाएगी।

बीएसएफ वैकेंसी चयन प्रक्रिया

बीएसएफ में अभ्यर्थियों का चयन रिटन टेस्ट के आधार पर होगा। यह टेस्ट 100 अंकों का रहेगा। प्रत्येक प्रश्न के 1 नंबर निर्धारित रहेंगे। जिसमें सीबीटी (कम्प्यूटर आधारित टेस्ट) अथवा ओएमआर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार के मल्टी चॉइस सवाल शामिल रहेंगे। यह प्रश्न अंग्रेजी और हिन्दी दोनों में लिखे होंगे। जिसमें उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी ही फिजिकल टेस्ट में शामिल हो सकेंगे। इसमें चयनित अभ्यर्थी को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग प्रदान की जाएगी।

Tags:    

Similar News