CVS DU Recruitment 2023: कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में 106 पदों पर निकली वैकेंसी, 15 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

CVS DU Recruitment 2023: कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है।;

Update: 2023-03-23 08:43 GMT

CVS DU Recruitment 2023: कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, दिल्ली विश्वविद्यालय (College of Vocational Studies DU, Delhi) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए वह अपना आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अभ्यर्थी 15 अप्रैल तक अपना आवेदन कर सकेंगे।

सीवीएस डीयू वैकेंसी डिटेल्स व एज लिमिट

सीवीएस दिल्ली विश्वविद्यालय ने जिन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है वह पर असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं। इस वैकेंसी के तहत कुल 106 पदों के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है।

सीवीएस डीयू वैकेंसी क्वालिफिकेशन

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, दिल्ली विश्वविद्यालय की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के दौरान रिटन एग्जाम, ट्रेड एग्जाम देना होगा। इसके साथ ही इंटरव्यू के आधार पर उनका चयन किया जाएगा। इस वैकेंसी में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को 57 हजार 700 रुपए से 1 लाख 82 हजार 400 रुपए प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा।

सीवीएस डीयू वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस

असिस्टेंट प्रोफेसर की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट @du.ac.in पर जाना होगा। जहां पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। योग्य अभ्यर्थियों को 15 अप्रैल तक का समय आवेदन करने के लिए दिया गया है।

सीवीएसयू डीयू वैकेंसी डॉक्यूमेंट्स

इस वैकेंसी के लिए योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। उनके पास यह आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है। जिसमें योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Tags:    

Similar News